"मैंने ऐसा कुछ नहीं किया..." गौतम गंभीर ने विराट कोहली को अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड देने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी

गौतम गंभीर ने विराट कोहली को उनके पहले शतक के दौरान अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दने पर भी अपनी राय दी है. गौतम गंभीर ने 2009 नें कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे में अपना प्लेयर ऑफ द मैच गौतम गंभीर को दिया था. गौतम गंभीर ने इस मुद्दे पर अब अपनी बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा दावा किया है

Gautam Gambhir on Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने क्रिकेट पंडितों से आग्रह किया है कि वो भारतीय टीम में सिर्फ रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए जुनून, ऊर्जा और समर्पण जैसे शब्दों का इस्तेमाल ना करें क्योंकि सभी खिलाड़ी उसे पेशन और समर्पण के साथ खेलते हैं.

अक्टूबर-नवंबर में भारत में हुए आईसीसी वनडे विश्व कप के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन की काफी सरहाना हुई थी. यह दोनों बल्लेबाज टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल थे. कोहली ने जहां टूर्नामेंट में 765 रन बनाए थे तो रोहित शर्मा ने 597 रन बनाए.

स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए  गौतम गंभीर ने विराट कोहली की फिटनेस की तारफी तो की ही साथ ही कहा कि सिर्फ विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं बल्कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी जुनून और समर्पण के साथ खेलते हैं.

गौतम गंभीर ने कहा,"लोग जुनून, ऊर्जा और समर्पण के बारे में बहुत बात करते हैं. ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों में समान जुनून और समर्पण है. किसी में भी कम जुनून या समर्पण नहीं होता. सिर्फ विराट कोहली या रोहित शर्मा के बारे में ऐसा कहना गलत है. भारत के लिए खेलने वाले सभी खिलाड़ियों में समर्पण होगा."

गौतम गंभीर ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा,"हां, कोहली ने अपनी फिटनेस पर बहुत काम किया है और मैं आने वाले खिलाड़ियों से भी आग्रह करूंगा कि वे अपनी फिटनेस पर काम करें. यह आपके हाथ में है. युवाओं को फिटनेस के बारे में कोहली से सीखना चाहिए."

Advertisement

वहीं इस बातचीत में गौतम गंभीर ने विराट कोहली को उनके पहले शतक के दौरान अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दने पर भी अपनी राय दी है. गौतम गंभीर ने 2009 नें कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे में अपना प्लेयर ऑफ द मैच गौतम गंभीर को दिया था. गौतम गंभीर ने इस मुद्दे पर अब अपनी बात कही है.

गौतम गंभीर ने इस मामले पर कहा,"ईमानदारी से कहूं तो मैंने ऐसा कुछ नहीं किया जो मुझे नहीं करना चाहिए था. लोगों को इस बारे में ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है. मैंने ऐसा करने का कारण यह बताया कि जब मैं एक युवा खिलाड़ी के रूप में टीम में आया था, तो मुझे अपने सीनियर खिलाड़ियों से भी यही उम्मीद थी. पहला शतक हमेशा बहुत खास होता है."

Advertisement

गौतम गंभीर ने आगे कहा,"हम 300 से अधिक रनों का पीछा कर रहे थे और सचिन और सहवाग के आउट होने के बाद ईडन गार्डन्स में 20 रनों पर दो विकेट गंवा चुके थे. उस मैच में विराट ने लाजवाब पारी खेली थी. मैं एक युवा क्रिकेटर के पहले शतक को यादगार बनाना चाहता था."

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: सात संमदर पार आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, मैच को लेकर आया बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें: "मुझे जानबूझकर बाहर रखने के लिए..." पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टीम में शामिल नहीं होने पर लगाया बड़ा आरोप, दुखी होकर लिया संन्यास

Advertisement
Featured Video Of The Day
Poonch Accident: पुंछ में 300 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 5 जवानों की मौत
Topics mentioned in this article