IND vs AUS: 'जिसने 100 टेस्ट मैच खेले...', भारत की हार के बाद गौतम गंभीर ने कोहली-रोहित को लेकर दिया बड़ा बयान

Gautam Gambhir after India defeat in 5th Test: ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली, भारत की हार के बाद कोच गंभीर ने अपनी राय दी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Gautam Gambhir react on Indian Team Performance in 5th Test:

Gautam Gambhir Big Statement on Rohit Sharma and Virat Kohli: भारत को सिडनी टेस्ट में मिली हार के बाद कोच गौतम गंभीर ने मीडिया से बात की और सीधे तौर पर कहा कि यह  पूरी टीम की हार है. इसके अलावा गंभीर ने कोहली और रोहित शर्मा के परफॉर्मेंस पर भी अपनी राय दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने टीम इंडिया की हार के बाद कहा, "मेरा काम अपने काम के प्रति ईमानदार रहना है और सभी खिलाड़ियों के प्रति भी, ऐसा नहीं है कि मैं केवल कुछ खिलाड़ियों को प्राथमिकता देता हूं,  लेकिन मेरा काम हर खिलाड़ी को समान नजरिए से देखना है, चाहे वह डेब्यू कर रहा हो या जिसने 100 टेस्ट मैच खेले हों, सभी को समान देखना मेरा काम है."  गंभीर ने ऐसा कहकर कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर अपनी बात रखी है.

जब गंभीर से भारत की टेस्ट टीम में कोहली-रोहित के भविष्य के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा," यह सब उनके रन बनाने की 'भूख' पर निर्भर करता है.  गंभीर ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के  लेकर आगे कहा, "यहां सभी खिलाड़ी को पता है कि उनमें क्या कमी हैं. सभी खिलाड़ी अपने प्रति ईमानदार है.  मैं खुद को लकी मानता हूं कि ऐसी टीम के साथ काम कर रहा हूं. खिलाड़ियों को पता है कि उनके अंदर कितनी भूख है और इससे टीम को कितना फायदा पहुंचने वाला है. वो टीम के हित में फैसला लेने से पीछे नहीं हटने वाले."

रोहित के आखिरी टेस्ट मैच न खेलने पर गंभीर ने ये भी कहा कि,  "रिपोर्ट लिखते समय अधिक समझदारी हो सकती थी. जब कोई कप्तान ऐसा फैसला लेता है तो मुझे नहीं लगता कि यह बुरा है . मुझे लगता है कि हर किसी को टीम को पहले रखना चाहिए और रोहित ने ऐसा ही किया."

Advertisement

अपने बयान में गंभीर ने भारत की हार पर कहा,"हम सीरीज जीत सकते थे. हमने पहला टेस्ट मैच जीता था, हम मेलबर्न टेस्ट के आखिरी सत्र को जीत लेते तो सीरीज 1-1 की हो जाती है. आप सिडनी में भी देखिए, हमारे लिए इस मैच में भी जीतने के मौके थे. हमारी दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं हुई और हम वहां मात खा गए, लेकिन मैं यहां किसी एक को जिम्मेदार नहीं कहूंगा. यह एक टीम गेम है और हम एक टीम के तौर पर हारे हैं. "

Advertisement

गंभीर ने सिराज और बुमराह की जमकर तारीफ की और कहा कि, "दोनों गेंदाबाजों ने पूरी सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की, मैं आजतक ऐसी गेंदबाजी भारतीय क्रिकेट में नहीं देखी है. सिराज ने भी बुमराह का बराबर साथ दिया है. मैं बुमराह के बारे में क्या कहूं. उसने सबकुछ किया जो एक बड़ा गेंदबाज करता है ,हमारे गेंदबाजों ने इस पूरे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की, बुमराह के लिए यह सीरीज यादगार रही है."

Advertisement

गंभीर ने ये भी कहा कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट जाकर जरूर खेलनी चाहिए. गंभीर ने कहा, 'मैं हमेशा चाहता हूं कि सबको लाल गेंद से घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए.'

Advertisement

भारत की अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज होगी. चयनकर्ताओं के सामने अब यह तय करने की चुनौती है कि कोहली और रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को अधिक समय तक मौका दिया जाए या नहीं.

भारत को मिली 6 विकेट से हार

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली.  हालांकि, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए जब तीन विकेट चटकाए तो भारतीय टीम की उम्मीद भी बढ़ी.लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने धैर्य का परिचय देते हुए मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाकर रखी. ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. तीसरे दिन के लंच तक 13 ओवर में तीन विकेट पर ऑस्ट्रेलिया ने 71 रन बनाए थे. भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य मिला था. तीसरे दिन का खेल शुरु होने के दौरान भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम 141 के स्कोर में केवल 16 रन ही जोड़ पाई। 45 मिनट में भारत की दूसरी पारी समाप्त हो गई.

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Gang Target: 2025 की हिट लिस्ट, Lawrence Bishnoi के निशाने पर कौन-कौन? | News@8