IND vs ENG: "मैंने ऐसा नहीं देखा जो...', अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी को देखकर चौंक गए गौतम गंभीर, युवा दिग्गज के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

Gautam Gambhir on Abhishek Sharma, अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में रविवार को यहां 37 गेंद में अपना शतक पूरा किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gautam Gambhir react on Abhishek Sharma:

Gautam Gambhir Big Statement on Abhishek Sharma: पांचवें टी-20 में (IND vs ENG, 5th T20I) भारत को 150 रनों से जीत मिली. जीत के साथ ही भारतीय टीम (Indian Team) टी-20 सीरीज को 4-1 से जीतने में सफल रही. मैच के बाद कोच गौतम गंभीर काफी खुश नजर आए. गंभीर ने भारतीय युवा खिलाड़ियों की भरपूर तारीफ की. गंभीर ने माना है कि यह युवा टीम दुनिया की सबसे खतरनाक टीम है. मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कोच गंभीर ने अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी की भी तारीफ की. गंभीर ने अभिषेक की पारी को टी-20 क्रिकेट का सबसे अनोखी पारी करार दिया.

गंभीर ने मैच के बाद कहा, "इंग्लैंड एक बहुत ही उच्च गुणवत्ता वाली टीम है, हम मैच हारने से नहीं डरते हैं. इस मैच में हम 250-260 के स्कोर तक पहुंचना चाहते हैं, और कई बार हम 120 रन पर आउट हो जाते हैं, लेकिन हम सही रास्ते पर हैं. हम आगे भी ऐसा ही करेंगे, हमें आगे भी ऐसे ही निडर क्रिकेट खेलना होगा.  अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों का समर्थन करते रहना है. हमें इन लड़कों के साथ धैर्य रखना होगा, उनका समर्थन करते रहना महत्वपूर्ण है."

गंभीर ने अभिषेक (Gautam Gambhir on Abhishek Sharma) के शतक को लेकर बात की और इसे टी-20 का सबसे तूफानी शतक करार दिया. गंभीर ने अभिषेक को लेकर कहा " इनमें से अधिकांश लड़के निडर क्रिकेट खेलने की विचारधारा में विश्वास करते हैं, मैंने लगातार 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर टी20 शतक (अभिषेक का शतक) नहीं देखा है, उन्होंने  एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है. "

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद भारतीय टीम  के माहौल को लेकर काफी हल्ला मचा था. इसको लेकर गंभीर ने रिएक्ट किया और कहा, "भारतीय क्रिकेट बस इतना ही है. जब नतीजे आपके पक्ष में आने लगते हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाता है. हमारे खिलाड़ी जानते हैं कि 140-150 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करना क्या मायने रखता है. मेरे लिए बिश्नोई और वरुण का एक साथ गेंदबाजी करना वास्तव में महत्वपूर्ण था. हम बल्ले से जितना संभव हो सके उतना प्रयास करना चाहते हैं. "

Advertisement

इसके अलावा शिवम दुबे को लेकर भी गंभीर ने  रिएक्ट किया. दरअसल, केविन पीटरसन ने उनसे एक मजाकिया सवाल पूछा किया क्या दुबे लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट थे. इसपर गंभीर हंसने लग जाते हैं और जवाब देते हुए कहते हैं. "उन्होंने (दुबे) आज संभवतः चार ओवर फेंक देते .."

Advertisement

इसके अलावा वनडे सीरीज के आगाज को लेकर भी गंभीर ने रिएक्ट किया और कहा, "हम वनडे में जितना संभव हो उतना आक्रामक खेलना चाहते हैं, दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं." बता दें कि वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने वाला है, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: क्या आतंकियों ने हत्या का तरीका बदला है? मिल रहा है हमास का साथ? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article