Gautam Gambhir: कौन है टीम इंडिया का बेस्ट कप्तान? गौतम गंभीर के बयान से मची खलबली

Gautam Gambhir Big Statement: एक खास चर्चा के दौरान जब गौतम गंभीर से भारतीय टीम के बेस्ट कप्तान के बारे में सवाल किया गया था तो उस दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का नाम लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir Big Statement: टीम इंडिया को जल्द ही इंग्लैंड का दौरा करना है. आगामी दौरे से पहले कोच और चयनकर्ताओं के माथे की लकीरें बढ़ी हुई हैं. क्योंकि भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. जिसके बाद टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा? इस सवाल पर बहस छिड़ी हुई है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज (23 मई 2025) आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो जाएगा. जिसके साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि कौन भारतीय टीम का अगला कप्तान होगा. 

फिलहाल तो यह भविष्य का सवाल है. भारतीय क्रिकेट में एक से बढ़कर एक कप्तान आए हैं, जो टीम को एक पायदान ऊपर ही लेकर गए हैं. ऐसे में अगर सवाल किया जाए कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अबतक का सबसे बेस्ट कप्तान कौन रहा है, तो उसका जवाब देना बहुत ही कठिन हो जाता है. मगर टीम इंडिया के मौजूदा मुख्य हेड गौतम गंभीर ने भी इस सवाल का भी बेहद सहजता के साथ जवाब दिया है. 

एक खास इंटरव्यू के दौरान जब उनसे यही सवाल पूछा गया था तो उन्होंने बिना समय लिए तुरंत अनिल कुंबले का नाम लिया था. कुंबले का बतौर कप्तान करियर काफी छोटा रहा. मगर जबतक उन्होंने टीम की उन्होंने अगुवाई की. ब्लू टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा. 

2007 में राहुल द्रविड़ के कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें टीम इंडिया का अगला कप्तान नियुक्त किया गया था. उस दौरान उनकी देखरेख में भारतीय टीम ने कुल 14 टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच कुंबले एंड कंपनी को तीन मुकाबलों में जीत मिली, जबकि छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा टीम इंडिया पांच मैच ड्रा कराने में कामयाब रही. 

यह भी पढ़ें- Rishabh Pant: बीच मैदान में आखिर ऐसा क्या हुआ, जो अपने ही गेंदबाज से खफा हो गए ऋषभ पंत?
 

Featured Video Of The Day
Bihar SIR: Election Commission के साख पर उठे सवाल कितने वाजिब? | Election Commission | Election Cafe
Topics mentioned in this article