T20 World Cup 2021: चार गेंदों में चार विकेट और क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के घुटने ना टेकने से लेकर भारत के बाहर होने तक जैसे मुद्दों पर इस बार टी 20 विश्व कप (T20 Worldcup) में खूब चर्चा हुई. चलिए जानते हैं टूर्नामेंट के सातवें संस्करण के सात ऐसे मूमेंट जिन्हें क्रिकेट फैंस हमेशा याद रखेंगे. भारत इस बार विश्वकप में उम्मीदोंं के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाया और सेमीफाइनल में पहुंचने में भी कामयाब नहीं हो पाया.
1. चार गेंदों में चार विकेट
तेज गेंदबाज कर्टिस कैंपर (Curtis Campher) ने चार गेंदों में चार विकेट लेकर आयरलैंड को पहले हफ्ते के क्वालीफायर में नीदरलैंड को सात विकेट से हरा दिया. कैंपर ने इस मैच में हैट्रिक बनाते हुए चार गेंदों पर चार विकेट हासिल किए. नीदरलैंड की टीम इस मैच में 106 पर आउट हो गई थी. आपको बता दें कि कैंपर 2019 में अफगानिस्तान के राशिद खान और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के बाद चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले टी20 अंतर्राष्ट्रीय इतिहास के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.
IND vs NZ: T20 WC का सफर खत्म, अब भारत खेलेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल
2. पाकिस्तान ने आखिरकार भारत को हराया बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की. जीत के लिए 152 रनों का पीछा करते हुए बाबर (68) और रिजवान (79) ने दुबई में 13 गेंद शेष रहते ये कारनामा किया. पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने इस मैच में जीत की नींव रखी. टी20 वर्ल्डकप में अपने 6 प्रयासों के बाद पाकिस्तान भारत के खिलाफ जीत हासिल करने में आखिरकार कामयाब हो ही गया.
रोहित शर्मा ने खुलकर की अपनी लव लाइफ और धवन के चुपके से बनाए video पर बात
3. जब डी कॉक अपने स्टैंड पर अड़े
इस टी20 वर्ल्डकप में कुछ विवाद भी देखने को मिले. क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने बीएलएम मूवमेंट में घुटने टेकने से इनकार करने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से नाम वापस ले लिया था. आपको बता दें कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) द्वारा टूर्नामेंट में अपने सभी खिलाड़ियों को नस्लवाद विरोधी मूवमेंट में भाग लेने के आदेश देने के कुछ ही घंटों में डी कॉक का ये चौंकाने वाला फैसला सामने आया. डी कॉक (Quinton de Kock) ने दो दिन बाद माफी मांगी और कहा कि उन्हें इस मुहीम में टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ जुड़कर खुशी होगी. उन्होंने कहा अगर घुटने टेकने से मैं दूसरों को कोई शिक्षा दे सकता हूं तो ऐसा करने में मुझे खुशी होगी.
4. मोहम्मद शमी के नाम पर गुस्सा हुए विराट
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कुछ सोशल मीडिया ट्रोलर्स के सवालों का तीखा जवाब दिया. कुछ ऐसे क्रिकेट फैंस जिन्होंने भारत की पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद अकेले मोहम्मद शमी को टारगेट किया था, उनको करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर कुछ रीढ़विहीन लोगों का समूह हैं जो सामने आकर कभी कुछ बोलने का साहस नहीं दिखा सकते. किसी के धर्म को लेकर अगर कोई किसी पर हमला बोलता है तो एक इंसान के रूप में इससे घटिया बात नहीं हो सकती. आपको बता दें कि टूर्नामेंट के शुरू में फेवरेट मानी जा रही टीम इंडिया पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई है.
5. बटलर की शानदार बैटिंग
जोस बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार बैटिंग करके विश्वकप में अपना पहला शतक जमाया. इस मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रनों से हरा दिया. बटलर ने अपनी पारी में 67 गेंदों पर छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 101 रन बनाए. इसी के साथ बटलर के नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. ये बटलर के करियर का पहला टी20 शतक था.
6. हसरंगा -उभरता सितारा
श्रीलंका की टीम भले ही सुपर 12 के बाद अपने अभियान को आगे ले जाने में कामयाब ना हो पाई हो लेकिन, हसरंगा के रूप में इस टीम को शानदार खिलाड़ी मिल गया है. लेग-स्पिनिंग ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने 10 से कम के औसत से 16 विकेट श्रीलंका के लिए इस विश्वकप में चटकाए हैं. अगर इस साल की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में 36 विकेट ले चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि श्रीलंका की टीम अगले साल श्रीलंका में होने वाले विश्वकप (T20world cup) में शानदार प्रदर्शन करेगी.
7. वेस्टइंडीज क्रिकेट का एक दौर समाप्त
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने इस बात पर अफसोस जताया कि उनके साथी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने क्रिस गेल के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अंत करने का फैसला ले लिया है. 38 साल के ब्रावो और 42 साल के क्रिस गेल 2012 और 2016 के टी20 विश्वकप (T20world cup) का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे. अबू धाबी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा इन दोनों खिलाड़ियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वेस्टइंडीज ने इस वर्ल्डकप में अपने पांच में से चार मुकाबलों में हार का सामना किया.
VIDEO: T20 World Cup: कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?