Asia Cup 2025: गावस्कर से लेकर वसीम अकरम तक...एशिया कप के कमेंट्री पैनल में दिखेंगे ये दिग्गज

Asia Cup 2025 Commentary Panel: सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग के एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Asia Cup 2025: एशिया कप के कमेंट्री पैनल में दिखेंगे ये दिग्गज
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एशिया कप टी20 2025 का कमेंट्री पैनल भारत के दिग्गज खिलाड़ियों और पूर्व कोचों से लैस होगा.
  • सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के कमेंटेटरों में गावस्कर, शास्त्री, सहवाग, वकार यूनिस और वसीम अकरम शामिल हैं.
  • सहवाग, इरफान और अभिषेक नायर हिंदी कमेंट्री पैनल के प्रमुख सदस्य होंगे जबकि भरत अरुण तमिल पैनल में शामिल होंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Asia Cup 2025 Commentary Panel: भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग के साथ-साथ पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण मंगलवार से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे. बता दें, 9 सितंबर से अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मुकाबले से एशिया कप की शुरुआत हो रही है. भारत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. जबकि 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट के 17वें सत्र में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले महाद्वीपीय वर्चस्व के लिए संघर्ष करेंगे. भारत अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को यूएई के खिलाफ करेगा.

भारत के पूर्व मुख्य कोच शास्त्री, गावस्कर, संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा, बाजिद खान, वकार यूनिस, वसीम अकरम, रसेल अर्नोल्ड और साइमन डूल उन कमेंटेटरों में शामिल हैं जिन्हें प्रसारण के विश्व फीड के लिए चुना गया है. 

सहवाग, इरफान पठान, अजय जडेजा, पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर और सबा करीम हिंदी कमेंटेटरों के पैनल में प्रमुख नामों में शामिल हैं. सोनी नेटवर्क के मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कौल ने कहा,"सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क एशिया कप की वापसी के साथ क्रिकेट प्रसारण को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है."

भरत अरुण तमिल पैनल में डब्ल्यूवी रमन जैसे पूर्व खिलाड़ियों के साथ शामिल होंगे, जबकि तेलुगु पैनल में वेंकटपति राजू और वेणुगोपाल राव जैसे अन्य लोग शामिल होंगे. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की विज्ञप्ति में गावस्कर ने कहा,"सूर्यकुमार यादव के गतिशील नेतृत्व में टीम इंडिया एशिया कप के मंच पर कदम रख रही है. हम दृढ़ता और अनुभव के मिश्रण को टीम का नेतृत्व करते हुए देख रहे हैं. यह विविधतापूर्ण, बहुमुखी और जुझारू टीम भारतीय क्रिकेट के भविष्य का प्रतीक है."

शास्त्री ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई और शुभमन गिल की उप-कप्तान के रूप में यह भारतीय टीम अनुभव और युवा का एक आदर्श मिश्रण प्रस्तुत करती है. उन्होंने कहा,"जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रदर्शन करते रहे हैं, जबकि तिलक वर्मा और हर्षित राणा जैसी प्रतिभाएं टीम में जोश और विकल्प लाती हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Archery Championships: भारत ने पहली बार जीती वर्ल्ड चैंपिनशिप, खत्म किया 30 सालों का इंतजार

यह भी पढ़ें: World Archery Championships: भारत ने पहली बार जीती वर्ल्ड चैंपिनशिप, खत्म किया 30 सालों का इंतजार

Featured Video Of The Day
Nepal की हिंसा पर क्यों रो पड़ीं Kolkata की Sex Workers? | Latest News | Breaking News | Top News
Topics mentioned in this article