एशिया कप टी20 2025 का कमेंट्री पैनल भारत के दिग्गज खिलाड़ियों और पूर्व कोचों से लैस होगा. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के कमेंटेटरों में गावस्कर, शास्त्री, सहवाग, वकार यूनिस और वसीम अकरम शामिल हैं. सहवाग, इरफान और अभिषेक नायर हिंदी कमेंट्री पैनल के प्रमुख सदस्य होंगे जबकि भरत अरुण तमिल पैनल में शामिल होंगे.