Players who may miss start of IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरूआत 22 मार्च को मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच ईडन गार्डंस पर मैच से होगा जबकि फाइनल भी 25 मई को इसी मैदान पर खेला जायेगा . क्रिकेट के इस त्योहार में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के शुरुआत में अपनी टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. ऐसे में जानते हैं उन खिलाड़ियों को बारे में जो आईपीएल के आगाज के पहले हाफ तक टीम से बाहर रह सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह
सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का है. बुमराह चोटिल होने की वजह से आईपीएल की शुरुआत में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. बुमराह मुंबई इंडियंस के अहम गेंदबाज हैं, ऐसे में उनके न रहने से यकीनन मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगेगा. बुमराह के बारे में कहा जा रहा है कि वो आईपीएल में शुरुआती दो हफ्तों के लिए बाहर रहेंगे.
मयंक यादव
भारत के सबसे तेज गेंदबाज मयंक यादव भी आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रहेंगे. पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले मयंक अपनी तेज गति के लिए सुर्खियों में आए थे जो लगभग 97 मील प्रति घंटे तक पहुंच जाती है जिससे बल्लेबाजों को परेशानी होती है. BCCI के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘मयंक यादव के कुछ समय में फिट होने की उम्मीद है लेकिन उन्हें IPL के पहले कुछ मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है, फिलहाल यह पहले दो से तीन मैच हो सकते हैं, उन्होंने एनसीए में गेंदबाजी शुरु ही की है और धीरे धीरे अपना कार्यभार बढ़ायेंगे. ''
मिशेल मार्श
ऑस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान, जो IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शामिल हैं. ऐसी संभावना है कि वे पीठ की समस्या के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते हैं. यह न भूलें कि मार्श इसी समस्या के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे, और संभावना है कि वो आईपीएल के पहले कुछ मैचों के लिए टीम का हिस्सा न हो. लेकिन यह भी सच है कि जब वे मैदान पर उतरेंगे तो सबकी निगाहें उन पर होंगी.
Photo Credit: BCCI
हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुंबई इंडियंस के पहले मैच से बाहर रह सकते हैं. पिछले सीजन में मुंबई के लिए आईपीएल कप्तानी की शुरुआत करने वाले हार्दिक को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण एक मैच के लिए बैन कर दिया गया था, ऐसे में इसके परिणामस्वरूप, वह आईपीएल के अपने पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
जोश हेजलवुड
आरसीबी ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 12.50 करोड़ रुपये में साइन किया था, लेकिन वह कूल्हे की चोट के कारण इन दिनों मैदान से बाहर हैं और दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग के 18वें संस्करण में उनकी भागीदारी पर भी सवालिया निशान बन गया है. इन खिलाड़ियों के अलावा, जैकब बेथेल भी इस लीग में खेलेंगे या नहीं, इसपर भी अभी आधिकारिक स्पष्टता नहीं है. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में आरसीबी ने उन्हें 2.60 करोड़ रुपये में साइन किया था. इस समय इंग्लिश स्टार हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण मैदान से बाहर हैं.