रवि शास्त्री को द्विपक्षीय टी20 सीरीज पर एतराज, बोले-सिर्फ विश्वकप याद रहते हैं और कुछ नहीं

शास्त्री ने कहा ‘टी20 क्रिकेट’ फुटबॉल की तरह से होना चाहिए जहां, आप सिर्फ विश्व कप खेलते हो. द्विपक्षीय टूर्नामेंट को कोई याद नहीं रखता.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
आकाश चोपड़ा ने कहा मुझे लगता है कि भविष्य में प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में आईपीएल के दो चरण हो सकते हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रवि शास्त्री का बड़ा बयान
  • बोले-टी20 द्विपक्षीय सीरीज बंद होनी चाहिए
  • लोगों को सिर्फ विश्वकप ही याद रहते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) मानते हैं कि टी20 प्रारूप अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के लिये नहीं है बल्कि इसे सिर्फ विश्व कप तक ही सीमित रखा जाना चाहिए. शास्त्री की यह टिप्पणी भारत की दक्षिण अफ्रीका s(IND vs SA) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले आयी है.

यह पढ़ें- केके के निधन से खेल जगत में शोक की लहर, युवराज, कोहली समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

भारत के सबसे सफल कोचों में से एक शास्त्री को यह भी लगता है कि खेल प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए जहां तक छोटे प्रारूप की बात है तो सबसे अच्छा तरीका फ्रेंचाइजी क्रिकेट के साथ दो साल में टी20 विश्व कप होगा. शास्त्री ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो' से कहा, ‘‘टी20 में काफी द्विपक्षीय क्रिकेट हो रहा है. मैंने यह पहले भी कहा है, यहां तक कि जब मैं भारतीय टीम का कोच था तब भी. यह मेरे सामने हो रहा था. उन्होंने कहा,  यह ‘टी20 क्रिकेट' फुटबॉल की तरह से होना चाहिए जहां, आप सिर्फ विश्व कप खेलते हो. द्विपक्षीय टूर्नामेंट को कोई याद नहीं रखता. '' भारतीय कोच के तौर पर शास्त्री का कार्यकाल पिछले साल खत्म हुआ था. उन्होंने कहा कि उन्हें ‘‘भारतीय कोच के तौर पर पिछले छह-सात के कार्यकाल के दौरान विश्व कप को छोड़कर एक भी टी20 मैच याद नहीं है. ''

यह भी पढ़ें- यहां पढ़ें कौन हैं दीपक चाहर की मंगेतर जया भारद्वाज, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे उनके फैन

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम विश्व कप जीतती है, वे इसे याद रखती हैं. दुर्भाग्य से हम नहीं, इसलिये मुझे यह भी याद नहीं.'' शास्त्री ने कहा, ‘‘दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला जा रहा है, प्रत्येक देश को अपना फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने की अनुमति है, जो उनका घरेलू क्रिकेट है और फिर प्रत्येक दो वर्ष में आप एक विश्व कप (टी20) खेलो. '' इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले पांच साल के चक्र के मीडिया एवं प्रसारण अधिकार जून में बिकेंगे. आईपीएल के भविष्य पर बात करते हुए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भविष्य में प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में आईपीएल के दो चरण हो सकते हैं. और यह भी ज्यादा दूर की बात नहीं है. ''

Advertisement

शास्त्री ने भी चोपड़ा से सहमति जतायी. उन्होंने कहा, ‘‘यह भविष्य है. उन्होंने कहा, ‘‘आगे यह हो सकता है. 140 मैचों को 70-70 में बांट दिया जाये, दो सत्र में. आप कुछ नहीं कह सकते. उन्होंने कहा, ‘‘आप सोच सकते हो कि यह ‘अत्यधिक' है लेकिन भारत में कुछ भी ‘ओवरडोज' (ज्यादा) नहीं है. मैं बायो-बबल के बाहर लोगों को देख चुका हूं, कोविड-19 से बाहर आने के बाद पिछले कुछ महीनों में लोगों ने किस तरह इसकी समीक्षा की है और वे इसके हर पल का लुत्फ उठा रहे हैं और इसके खत्म होने पर उन्हें निराशा भी हो रही है. ''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics, Crime Rate और Nitish Kumar के राज में पुलिस व्यव्यस्था पर क्या बोले Manoj Jha