"पूर्व खिलाड़ियों को अपनी राय देने का पूरा अधिकार है, लेकिन...", रवींद्र जडेजा ने दिया कपिल देव की आलोचना पर जवाब

कपिल ने तीखी आलोचना करते हुए कहा था कि कभी-कभी जब बहुत ज्यादा पैसा आ जाता है, तो घमंड भी आता जाता है. ये क्रिकेटर ऐसा सोचते हैं कि वे सबकुछ जानते हैं. कपिल का यह गुस्सा तब फूटा, जब विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबला भारत छह विकेट से गंवा बैठा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

हाल ही में पूर्व दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) का वर्तमान क्रिकेटरों को लेकर दिया गया बयान खासा तूल पकड़े हुए है. विंडीज दौरे में खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से निराश कपिल ने तीखी आलोचना करते हुए कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग से मिलने वाली अकूत कमाई ने इन खिलाड़ियों को घमंडी बना दिया है. और ये समझते हैं कि ये सबकुछ जानते हैं. बहरहाल, अब टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कपिल की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि भारतीय टीम में घमंड जैसी कोई बात नहीं है.  

"कुछ खिलाड़ियों को अपनी दृष्टिकोण बदलने की..." एशेज के खत्म होने पर सौरव गांगुली ने किया रिएक्ट, ट्वीट ने मचाई खलबली

तीसरे वनडे से पहले जडेजा ने रिपोर्टरों से बातचीत में कहा कि मैं नहीं जानता कि उन्होंने ऐसा कब कहा है. मैं सोशल मीडिया पर ऐसी बातें सर्च नहीं करता. उन्होंने कहा कि देखिए यहां सभी की अपनी-अपनी राय है. पूर्व क्रिकेटरों को अपनी राय साझा करने का पूरा अधिकार है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि टीम के भीतर किसी भी तरह का कोई अहम या घमंड है. 

Advertisement

जडेजा बोले कि खिलाड़ी केवल टीम और देश के लिए अच्छा करना चाहते हैं. और यहां किसी का कोई निजी एजेंडा नहीं है. उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी अपने खेल का लुत्फ उठा रहा है. कोई भी यहां किसी भी बात को पक्का समझकर नहीं चलता. सभी अपना शत-प्रतिशत टीम को दे रहे हैं. इस ऑलराउंडर ने आगे कहा कि जब टीम हारती है, तो आमतौर पर इस तरह की प्रतिक्रियाएं आती हैं. लेकिन यहां खिलाड़ियों का एक अच्छा समहू है. हम देस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और यही हमारा एकमात्र उद्देश्य है. यहां कोई निजी एजेंडा नहीं है 

Advertisement

दरअसल कपिल ने तीखी आलोचना करते हुए कहा था कि कभी-कभी जब बहुत ज्यादा पैसा आ जाता है, तो घमंड भी आता जाता है. ये क्रिकेटर ऐसा सोचते हैं कि वे सबकुछ जानते हैं. कपिल का यह गुस्सा तब फूटा, जब विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबला भारत छह विकेट से गंवा बैठा. इस मैच में रोहित और विराट दोनों को ही आराम दिया गया था. लेकिन जिन नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया, वे एकदम फ्लॉप उतरे और भारत पहले बैटिंग करते हुए स्कोर को दो सौ से भी आगे नहीं ले जा सका.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "OUT या NOT OUT.." बेन स्टोक्स ने लिया स्टीव स्मिथ का कैच, अंपायर ने नहीं दिया आउट, खिलाड़ियों को लगा सदमा, Video
* IND vs WI 3rd ODI: रोहित-विराट की वापसी से बदलेगा भारतीय XI का समीकरण, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर खड़ा हुआ कंफ्यूजन

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Kolkata Knight Riders के खिलाफ Punjab Kings ने 16 Runs से जीता मुकाबला | Breaking News