वसीम अकरम ने कहा 21वीं सदी इस खिलाड़ी के नाम, 'आज तक नहीं आया ऐसा कोई बल्लेबाज'

"अगर आप पाकिस्तान की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हैं, तो आप जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद, सलीम मलिक, इंजमाम-उल-हक, यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ जैसे लोगों ने शुरुआत की थी लेकिन अब बाबर आजम का जमाना है".  

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बाबर आजम ने टी20 में भी 45 की औसत से रन बनाए हैं
नई दिल्ली:

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर (Babar Azam) आजम के लिए बहुत बड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा है कि 21वीं सदी के सबसे बड़े बल्लेबाजों में बाबज आजम (Babar Azam) का नाम आता है. उन्होंने कहा पाकिस्तान की धरती पर बाबर आजम जैसा बल्लेबाज नहीं हुआ. लाहौर में जन्मे 27 साल के इस  खिलाड़ी के लिए वसीम ने कहा कि अभी  तो उनके पास बहुत समय है कि वे अपने आप को और बेहतर कर पाएं. 

यह पढ़ें- मोहम्मद अजहरुद्दीन से कोहली तक, जानिए दिग्गज कप्तानों के समय साउथ अफ्रीका में कैसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन

एक वेबसाइट से बात करते हुए वसीम जाफर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि "अगर आप पाकिस्तान की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हैं, तो आप जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद, सलीम मलिक, इंजमाम-उल-हक, यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ जैसे लोगों ने शुरुआत की थी लेकिन अब बाबर आजम का जमाना है.  अकरम ने 2017 में कराची किंग्स में मेंटर के रूप में बाबर के साथ काम करने को भी याद किया, एक साल पहले वसीम ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फ्रैंचाइज़ी के अध्यक्ष के रूप में काम किया था.  

Advertisement

यह पढ़ें- INDvsSA : बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, सारी तैयारियां हो सकती है बेकार

उन्होंने कहा, "मैंने उसे 2010 में कप्तान के रूप में देखा है. वह खिलाड़ी हमेशा अपनी रैंक के आधार पर आगे बढ़ा है. मैंने उसके साथ तीन साल तक काम किया है. आगे उन्होंने कहा कि बाबर आजम अपने काम के प्रति लगन और बल्लेबाजी में निरंतरता के लिए जाने जाते हैं और ये सब गुण जब एक ही खिलाड़ी में हो तो किसी भी टीम के लिए ये एक अच्छा संकेत है. वसीम ने कहा कि बाबर आजम कभी भी अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होता यह एक अच्छी निशानी है. बाबर की तारीफ में उन्होंने कहा कि एकमात्र ऐसा बल्लेबाज है जो तीनों फॉर्मेट में टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल है. 

Advertisement

क्या कहते हैं रिकॉर्ड

अगर उनके टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक इन्होंने सिर्फ 37  टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 43.18 की औसत से 2461 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 83 मैच खेले हैं जिसमें लगभग 57 की औसत से 3985 रन बनाए हैं. टी 20 में भी बाबर आजम का रिकॉर्ड शानदार है 73 टी20 मैचों में 45 की औसत से 2620 रन बना चुके हैं. 

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

Featured Video Of The Day
Republic Day Parade 2024: Lieutenant General Bhavnish Kumar और Lieutenant Ahaan Kumar से खास बातचीत
Topics mentioned in this article