पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप (Pakistan T20 World Cup) के फाइनल में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने एक बड़ा सवाल उठाया है. पाकिस्तान को फाइनल में मिली हार के बाद मियांदाद ने भड़ास निकालते हुए कहा है कि, पाकिस्तानी मैनेजमेंट अब विदेशी कोचों की तरफ जा रहा है, जो यकीनन चिंता का विषय है.' क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने एक बार फिर मैच फिक्सिंग का मुद्दा उठाया है. मियांदाद ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, 'अपने लोगों को देखें, अपने लोगों ने जो क्रिकेट खेली है, वो ऐसा ही खेल रहे हैं, मुझे ऐसा कुछ नहीं है, मुझे बड़ी ऑफर आती हैं, लेकिन मैं नहीं जाता. अब ये जो खिलाड़ी आज-कल खेल रहे हैं.इनका भविष्य) क्या है?'
मियांदाद ने आगे कहा कि, 'इन खिलाड़ियों का भविष्य क्या है, भविष्य के बारे में सोचने के बाद ही फिक्सिंग होती है. खिलाड़ियों को डर होने लगता है कि यदि आज उन्होंने कुछ नहीं किया तो कल उनकी जगह टीम में नहीं होगी, ऐसे में खिलाड़ियों का झुकाव फिक्सिंग की ओर बढ़ जाता है.'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने फाइनल में मिली हार पर भी बात की औऱ कहा कि, हमारी रणनीति बेहद ही खराब थी, माइंडसेट उस लायक नहीं था जो फाइनल में होना चाहिए. यहां हम मात खा गए. वैसे, मियांदाद ने माना कि शाहीन का चोटिल होना मैच में सारा फर्क लेकर आए था
मियांदाद ने आगे कहा कि, 'खिलाड़ियों को अपनी चोट के बारे में सही बात करनी चाहिए और मैनेजमेंट को भी खिलाड़ियों पर रिस्क नहीं लेनी चाहिए. क्योंकि चोट को गंभीरता से नहीं लिया गया तो खिलाड़ी का करियर अधर में पहुंच सकता है. '
टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बेन स्टोक्स ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत मिली तो वहीं दूसरी ओर सैम कुरेनने 3 विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान दिया. कुरेन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, 2 बड़े दिग्गज को बाहर कर चौंकाया
स्पोर्ट्स के जुड़ी हर एक खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV SPORTS HINDI यू-ट्यूब चैनल