टेस्ट डेब्यू में शतक जमाकर इतिहास रचने वाले पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

Billy Ibadulla passes away: पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर बिली इबादुल्ला का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उन्होंने 1964 और 1967 के बीच चार टेस्ट खेले

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Billy Ibadulla passes away:

Billy Ibadulla passes away: पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर बिली इबादुल्ला का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उन्होंने 1964 और 1967 के बीच चार टेस्ट खेले और टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज़ थे. इबादुल्ला ने 1964 में कराची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और पहली पारी में 166 रन बनाए. वह अपने साथी डेब्यूटेंट और विकेटकीपर अब्दुल क़ादिर के साथ 249 रन की ओपनिंग साझेदारी का हिस्सा थे. यह साझेदारी एक कीर्तिमान थी, जो आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है. यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए दो पदार्पण करने वालों बल्लेबाज़ों के बीच की सर्वोच्च साझेदारी है.

हालांकि इबादुल्ला ने केवल तीन और टेस्ट खेले, जहां उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन था। उन्होंने एक विकेट भी लिया था. वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक सफल बल्लेबाज़ थे। उन्होंने 27.28 की औसत से प्रथम श्रेणी 17,078 रन बनाए और 30.96 की औसत से 462 विकेट लिए. उनके 417 प्रथम श्रेणी मैचों में से 377 विकेट वारविकशायर के लिए थे.

Advertisement
Advertisement

वारविकशायर के लिए उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक खेला. बाद में वह न्यूज़ीलैंड चले गए और कुछ सीज़न ओटागो के लिए खेले. 64 लिस्ट ए मैचों में इबादुल्ला ने 829 रन बनाए और 84 विकेट लिए.  उन्होंने 20 प्रथम श्रेणी मैचों और 12 लिस्ट ए मैचों में अंपायर के रूप में भी काम किया. उन्होंने न्यूज़ीलैंड में एक निजी कोचिंग क्लिनिक भी चलाया. उनके बेटे क़ासिम इबादुल्ला ने भी ग्लूस्टरशायर और ओटागो के लिए 31 प्रथम श्रेणी मैच और 19 लिस्ट ए मैच खेले. 

Advertisement

डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में ठोके थे 166 रन

 इबादुल्ला ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची के मैदान पर साल 1964 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अपने पहले टेस्ट में  इबादुल्ला ने शानदार बल्लेबाजी की थी और पहली पारी में 166 रन ठोके थे. बिली ने टेस्ट डेब्यू  में अब्दुल कादिर के साथ 249 रन की साझेदारी भी की थी. 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Minister Danish Azad ने बताया UP की वक्फ संपत्तियों पर सरकार का क्या है प्लान?
Topics mentioned in this article