पूर्व ऑलराउंडर ने रोहित शर्मा को वर्तमान में विश्व का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट ओपनर करार दिया

सोढ़ी ने कहा कि आज की तारीख में और आने वाली सीरीजों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पर बहुत ज्यादा निर्भर करता है.  हम  सभी जानते हैं कि जब रोहित अपनी लय में हता हैं, तो फिर वह उस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट अच्छी छाप छोड़ी है
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व ऑलराउंडर रितींदर सिंह सोढ़ी ने भारतीय ओपनर रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि इस दाएं हत्था ओपनर ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी मुहर लगा दी है. अब जबकि रोहित शर्मा सफेद गेंद से सालों से टीम इंडिया का हिस्सा हैं, तो वहीं उन्होंने भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा बनने के लिए खासा समय लिया. 

घरेलू सेशन के आयोजन के लिए बीसीसीआई ने गठित की 7 सदस्यीय कमेटी, अजहरुद्दीन भी इसका हिस्सा

सोढ़ी ने एक चैलन से बातचीत में कहा कि साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका दौरे में बतौर ओपनर किए बेहतरीन प्रदर्शन से रोहित एक भार फिर टीम इंडिया में लौटे. और पिछले दो  साल के भीतर स्थायित्व भरे प्रदर्शन से  रोहित ने बतौर ओपनर अपने को स्थापित कर लिया है.रोहित ने पिछले दिनों WTC Final में भारत को अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके थे. 

...तो महमूदुल्लाह यह कारनामा करने वाले 144 साल के टेस्ट इतिहास और 3000 खिलाड़ियों में इकलौते खिलाड़ी होंगे

सोढ़ी ने कहा कि आज की तारीख में और आने वाली सीरीजों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पर बहुत ज्यादा निर्भर करता है.  हम  सभी जानते हैं कि जब रोहित अपनी लय में हता हैं, तो फिर वह उस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होते हैं. सोढ़ी बोले कि कुछ समय पहले की बात करें, तो रोहित पक्के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी छाप छोड़ते हुए इसे पुख्ता कर लिया है. पूर्व ऑलराउंडर बोले कि रोहित बतौर ओपनर बहुत ही खास खिलाड़ी हैं. जब उनका बल्ला बोलता है, तो वह अपने बूते सामने वाली टीम से छीन सकते हैं. और यह बात हमने कई नहीं, बल्कि कई बार देखी है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Uddhav Thackeray ने भी दिया Congressको झटका, AAP को दिया झटका | Breaking News