तीन अश्वेत फुटबॉलरों के साथ हुआ नस्लीय बर्ताव, तो पीटरसन ने अपने देश के खिलाफ उठाया यह बड़ा सवाल

पीटरसन से ट्वीट किया, ‘कल रात मैं डायलन के साथ अपनी कार से घर आ रहा था तो स्थिति पूरी तरह से भयानक थी. 2021 में ऐसा व्यवहार ? हमें इतनी खुशी देने वाले खिलाडियों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल ? उन्होंने कहा, ‘क्या हम वास्तव में 2030 विश्व कप (मेजबानी) के लायक हैं?

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यूरो कप के फाइनल में हारा था इंग्लैंड
  • अश्वेत खिलाड़ी पेनल्टी किक पर चूक गए थे
  • खिलाड़ियों के लिए फैंस ने किया नस्लीय बर्ताव
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
लंदन:

इंग्लैंड के पूर्व स्टार क्रिकेटर केविन पीटरसन ने यूरो फाइनल में हारने के बाद सोशल मीडिया पर फुटबॉल टीम के तीन अश्वेत खिलाड़ियों के साथ नस्ली दुर्व्यवहार की सोमवार को निंदा की और सवाल उठाया कि ऐसी स्थिति में क्या उनके देश को 2030 फीफा विश्व कप की मेजबानी का अधिकार मिलना चाहिए.  राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पीटरसन यहां के वेम्बले स्टेडियम में खेले गये फाइनल में इंग्लैंड के शानदार प्रदर्शन के बाद पेनल्टी शूटआउट में इटली से हारने के बाद फैली अराजकता में फंस गए थे.

Euro 2020 फाइनल के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेटरों ने ली चुटकी, कहा- 'चैंपियन तो England को होना था फिर ये कैसे..'

पीटरसन से पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और इंग्लैंड में इस खेल की संचालन संस्था फुटबॉल संघ (एफए) ने पेनल्टी शूट आउट में इटली के खिलाफ गोल करने चूकने वाले इंग्लैंड के तीन अश्वेत खिलाड़ियों के प्रति नस्ली टिप्पणी की निंदा की थी. रविवार रात हुए फाइनल में मार्कस रशफोर्ड की पेनल्टी गोल पोस्ट से टकरा गई थी जबकि बुकायो साका और जेडन सांचो की पेनल्टी को इटली के गोलकीपर ने रोक दिया. नियमित और अतिरिक्त समय में मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद इटली ने पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से जीत दर्ज की.

Advertisement
Advertisement

पीटरसन से ट्वीट किया, ‘कल रात मैं डायलन के साथ अपनी कार से घर आ रहा था तो स्थिति पूरी तरह से भयानक थी. 2021 में ऐसा व्यवहार ? हमें इतनी खुशी देने वाले खिलाडियों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल ? उन्होंने कहा, ‘क्या हम वास्तव में 2030 विश्व कप (मेजबानी) के लायक हैं?

Advertisement

शेफाली वर्मा ने मचाई खलबली, जिसने शून्य पर किया था बोल्ड उस इंग्लिश गेंदबाज को लगाए लगातार 5 चौके- Video

Advertisement

इससे पहले प्रधानमंत्री जॉनसन ने ट्वीट किया,  'ये खिलाड़ी नायक की तरह तारीफ के हकदार हैं, न कि सोशल मीडिया पर नस्लीय दुर्व्यवहार के.' उन्होंने कहा, ‘इस तरह के घटिया दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए.' पीटरसन ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘ब्रिटेन में मीडिया शायद दुनिया में सबसे शक्तिशाली है. यह उनकी जिम्मेदारी होनी चाहिए कि सोशल मीडिया कंपनियों को हर उस व्यक्ति का सत्यापन करने के लिए मजबूर किया जाए जिसका उस पर खाता (जो सोशल मीडिया पर मौजूद) है.' उन्होंने कहा, ‘कोई रोबोट या कोई नकली खाता नहीं होना चाहिए. सभी के लिए जवाबदेही होनी चाहिए. यह समाज को नष्ट कर रहा है.' यूनाइटेड किंगडम 2030 में विश्व कप की मेजबानी के लिए दावा पेश करने वाले देशों में शामिल है.

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: अचानक क्या हुआ जो Chirag Paswan को Nitish Kumar पसंद आने लगे? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article