पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ बोले, मिल गया नंबर-3 पर विराट कोहली का बैकअप

हालिया सालों में यह भी चर्चा खासी चली है कि भारत के पास नंबर-3 पर विराट का बैकअप क्या है. सवाल तो मुश्किल है, लेकिन पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ की मानें तो भारत को इस नंबर पर सही विकल्प अब मिल गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत के पूर्व कोच और बल्लेबाज संजय बांगड़
नयी दिल्ली:

IPL 2022: फौरमेट कोई भी हो, लेकिन नंबर-1 बल्लेबाजी क्रम एक ऐसा क्रम होता है, जिसे बहुत हद तक बल्लेबजी क्रम की रीढ़ कहा जाता है. दशकों से किसी भी टीम का नंबर-3 बल्लेबाज अपने समय का महान बल्लेबाज रहा है. उदाहरण के तौर पर राहुल द्रविड़ टेस्ट में रहे हैं, वनडे में अब यह काम विराट कोहली बखूबी निभा रहे हैं. हालिया सालों में यह भी चर्चा खासी चली है कि भारत के पास नंबर-3 पर विराट का बैकअप क्या है. सवाल तो मुश्किल है, लेकिन पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ की मानें तो भारत को इस नंबर पर सही विकल्प अब मिल गया है. 

यह भी पढ़ें: 26 मार्च से शुरू होगा IPL 2022, स्टेडियम में 40% दर्शकों को आने की अनुमति

और बांगड़ के अनुसार यह विकल्प कोई और नहीं बल्कि लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ वीरवार को खेले गए पहले टी20 मैच में सिर्फ 28 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों से 57 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर हैं. यह जलवा अय्यर का ही था, जिससे भारत कोटे के ओवरों में 2 विकेट पर 199 का स्कोर छूने में कामयाब रखा, जिसका आधार इशान किशन ने 89 रन से रखा था. 

यह भी पढ़ें:  यहां से सेलेक्टरों की दीपक हूडा को लेकर राय बदल गयी, डेब्यूटेंट खिलाड़ी के बारे में जानें सबकुछ

Advertisement

बहरहाल, इस पारी ने बांगड़ के दिल को बाग-बाग कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस युवा बल्लेबाज को कोहली के बैकअप के रूप में तैयार किया जा रहा है. स्टार-स्पोर्ट्स चैनल के कार्यक्रम में बांगड़ बोले कि बेंच मजबूत हो रही है. जिस क्रम पर अय्यर को बैटिंग के लिए भेजा गया, उस पर उन्हें लगातार भेजा जाना चाहिए. पूर्व कोच बोले कि भगवान न करे कि अगर कोहली कुछ मैचों में चोटिल हो जाते हैं, तो अय्यर नंबर-3  पर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि अय्यर का एक अना ही स्वैग है. जब अय्यर फॉर्म में होते है, तो उनकी बैटिंग देखना बहुत ही मजेदार होता है. पठान बोले कि जब अय्यर बड़े शॉट खेलते हैं, तो वह एक ही जगह स्थिर नहीं रहते, लेकिन इसके बावजूद अगर वह संतुलन बनाने में सफल रहते हैं, तो यह उनकी काबिलियत है. 
 

Advertisement

VIDEO: रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Result: 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे Hemant Soren | NDTV India