Video: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क खुले आम गर्लफ्रेंड के साथ झगड़ते कैमरे में हुए कैद: Report

Michael Clarke Girlfriend Fight: गार्जियन ने आगे बताया कि क्वींसलैंड पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर सार्वजनिक उपद्रव का आरोप लगाने के बाद इस घटना के लिए अधिकारियों ने क्लार्क और यारब्रॉज दोनों पर जुर्माना लगाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Michael Clarke with Jade Yarbrough

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) को उनकी पार्टनर जेड यारब्रॉज (Jade Yarbrough) के साथ लड़ाई करते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया. ये घटना नूसा में हुई. द डेली टेलीग्राफ द्वारा प्रकाशित एक वीडियो में, क्लार्क को यारब्रॉज के साथ झगड़ा करते हुए देखा गया, जो उन पर कथित रूप से उन्हें धोखा देने का आरोप लगा रही थी. धुंधली वीडियो में यारब्रॉज (Michael Clarke Girlfriend) क्लार्क को थप्पड़ मारते दिखा रही हैं. टीवी प्रेजेंटर कार्ल स्टेफनोविक, जो यारब्रॉज की बहन जैस्मिन के साथ रिश्ते में हैं - भी वीडियो में स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में दिखाई दे रहे हैं.

इसमें यारब्रॉज को क्लार्क के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया (Australian Cricket Team) के पूर्व कप्तान ने अपनी पूर्व-प्रेमिका पिप एडवर्ड्स (Pip Edwards) के साथ उन्हें धोखा करने से इनकार कर रहे हैं. आखिरकार उन्हें कुछ लोगों ने दूर कर लिया.

Advertisement

क्लार्क ने टेलीग्राफ को बताया, "मैं पूरी तरह से निराश हूं कि मैंने इस स्थिति पर उन लोगों को पहुंचाया है जिन्हें मैं सर्वोच्च सम्मान देता हूं. इस विवाद में मेरी हरकत शर्मनाक और खेदजनक थीं.”

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैं टूट गया हूं. मेरी हरकतों के कारण मैंने इस स्थिति में सम्मानित महिलाओं और मेरे साथियों को धकेला है... मैं इसे पूरी तरह से स्वीकारता हूं और केवल मैं ही इस गलती का जिम्मेदार हूं."

Advertisement

गार्जियन ने आगे बताया कि क्वींसलैंड पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर सार्वजनिक उपद्रव का आरोप लगाने के बाद घटना के कारण अधिकारियों ने क्लार्क और यारब्रॉज दोनों पर जुर्माना लगाया गया.

Advertisement

क्वींसलैंड पुलिस ने सार्वजनिक उपद्रव के लिए क्लार्क और यारब्रॉज (Jade Yarbrough) पर जुर्माना लगाया.

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "जांच के दौरान किसी अन्य अपराध का पता नहीं चला. कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं है, और जांच को अंतिम रूप दे दिया गया है."

क्लार्क (Michael Clarke) वर्तमान में प्रमुख वैश्विक टूर्नामेंटों के लिए ICC की ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा हैं.

Watch: वृंदा करात से पहलवानों ने मंच छोड़ने का किया आग्रह, बोले - "यह एथलीटों का विरोध है"

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!
Topics mentioned in this article