ICC T20 WC 2024: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के सफल आयोजन के लिए आयोजन स्थलों का दूसरी बार निरीक्षण शुरू, इन चीजों का रखा जायेगा खास ख्याल

ICC T20 WC 2024: टूर्नामेंट के नौवें सत्र में 20 टीम को चार ग्रुप में बांटा जाएगा और चार जून से 30 जून 2024 तक 55 मैच खेले जाएंगे

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ICC T20 WC 2024

ICC T20 WC 2024: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के प्रतिनिधिमंडल ने कैरेबिया और अमेरिका में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन स्थलों का दूसरी बार निरीक्षण शुरू कर दिया है. सीडब्ल्यूआई की विज्ञप्ति के अनुसार आयोजन स्थलों की तैयारी की दो हफ्ते की समीक्षा 30 नवंबर को शुरू हुई और यह 15 दिसंबर तक चलेगी. आईसीसी के संचालन प्रमुख खुशियाल सिंह ने बताया कि निरीक्षण टीम एक पखवाड़े की समीक्षा के दौरान किन क्षेत्रों पर ध्यान देगी. खुशियाल ने कहा, ‘‘जिन क्षेत्रों का आकलन किया जाएगा उनमें पिच और आउटफील्ड की तैयारी, अभ्यास सुविधाएं, खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम, प्रसारण और मीडिया सुविधाएं, आईटी और सुरक्षा क्षमताएं, होटल और गेस्ट हाउस, फैन पार्क के लिए क्षेत्र और अन्य प्रमुख घटक शामिल हैं जो आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के सफल आयोजन के लिए जरूरी हैं.''

निरीक्षण और आकलन पूरा होने के बाद आईसीसी अपने निष्कर्ष की रिपोर्ट बनाकर इसे जरूरी सिफारिशों के साथ सीडब्ल्यूआई का सौंपेगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के नौवें सत्र में 20 टीम को चार ग्रुप में बांटा जाएगा और चार जून से 30 जून 2024 तक 55 मैच खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज और अमेरिका इस टूर्नामेंट के सह मेजबान हैं. अमेरिका पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है.

टूर्नामेंट के नामित स्थलों में से एक डोमिनिका हालांकि प्रतियोगिता की मेजबानी से हट गया है. विंडसर पार्क स्पोर्ट्स स्टेडियम को ग्रुप चरण के एक मैच के अलावा सुपर आठ के दो मुकाबलों की मेजबानी करनी थी. डोमिनिका खेल मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘विभिन्न ठेकेदारों द्वारा सौंपी गई समय सीमा से पता चलता है कि निश्चित समय के भीतर काम को पूरा करना संभव नहीं हो पाएगा.'' विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘नतीजतन फैसला किया गया है कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के किसी मैच की मेजबानी नहीं की जाएगी.''

Advertisement

Featured Video Of The Day
Most Wanted Gangters को भारत लाने की तैयारी, PM Modi और Donald Trump के बीच लिस्ट पर चर्चा संभव
Topics mentioned in this article