सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज़ निश्चित तौर पर खराब रही. क्योंकि स्टार भारतीय बैटर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैचों में अपना खाता भी नहीं खोल सके. 32 वर्षीय बल्लेबाज़ जिन्हें चेन्नई में तीसरे एकदिवसीय मैच में एक फिनिशर की भूमिका दी गई थी, पहली ही गेंद पर एश्टन एगर का शिकार बने. फिलहाल सूर्यकुमार वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए हैं जो लगातार तीन मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हुए हों. पिछले दो मुकाबलों में उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया था. कुल मिलाकर, वह सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और अनिल कुंबले के बाद एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार तीन बार शून्य पर आउट होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक लगातार डक का विश्व रिकॉर्ड 4 है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच साल 1974 में खेला गया था. ऐसे में दोनों ही टीमों के इतिहास को लेकर अगर बात करें तो पिछले 48 साल में इस प्रकार का रिकॉर्ड नहीं बना था. मैच की अगर बात करें तो विराट कोहली का अर्धशतक बेकार गया क्योंकि एडम ज़म्पा के चार विकेट लेने से ऑस्ट्रेलिया मज़बूत स्थिति में आ गई व तीसरे और आखिरी मैच में भारत को 21 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली.
इसके अलावा चेन्नई में भारत पर रोमांचक जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया आईसीसी मेन्स ओडीआई रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ज़म्पा ने चार जबकि एश्टन एगर ने दो विकेट लिए. कोहली ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 72 गेंदों में 54 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने 40 गेंदों में 40 रन ठोके.
ये भी पढ़ें-
* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली इकलौती टीम बनी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi