NZ vs PAK: फिन एलन ने टी-20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा रसेल और मैक्सवेल का महारिकॉर्ड

Finn Allen record in T20I: चौथे टी-20 मैच में फिन एलन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसकी चर्चा हो रही है.एलन ने केवल 19 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और साथ ही एक तूफानी रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Finn Allen, NZ vs PAK, 4th T20I:

Finn Allen record: पाकिस्तान के खिलाफ चौथे टी-20 मैच  (NZ vs PAK) में फिन एलन ने इतिहास रच दिया है. बता दें कि चौथे टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच मेंं एलन ने केवल 19 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया. भले ही एलन 50 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक साथ विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल और ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. एलन 50 टी-20 इंटरनेशनल के बाद बेहतरीन स्ट्राइक रेट के मामले में मैक्सवेल और रसेल से आगे निकल गए हैं. इस समय फिन एलन का 50 टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद स्ट्राइक रेट 160.63 का है. वहीं, मैक्सवेल के टी-20 इंटरनेशनल करियर के पहले 50 मैच के बाद उनका 158 का रहा था. वहीं, रसेल का पहले 50 टी-20 इंटरनेशनल के बाद स्ट्राइक रेट 157. 68 का था. यानी एलन 50 टी-20 इंटरनेशनल मैच के बाद स्ट्राइक रेट के मामले में ग्लेन मैक्सवेल और आंद्रे रसेल से आगे निकल गए हैं. 

वहीं, मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. न्यूजीलैंड की ओर से जहां फिन एलन ने 50 रन की पारी खेली तो वहीं, टिम सेफर्ट ने 22 गेंद पर 44 रन की पारी खेली, एलन और सेफर्ट ने पहले 10 ओर में 134 रन बटोर पर तूफानी शुरुआत दी थी लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने वापसी की कोशिश की. आखिर में 20 ओवर में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 220 रन बनाए. 

बता दें कि टी-20 सीरीज में अबतक न्यूजीलैंड शुरुआती दो मैच जीतने में सफल हो गई है तो वहीं, दूसरी ओर तीसरे टी-20 में पाकिस्तान को जीत मिली थी. अब चौथे टी20 में यदि पाकिस्तान को हार मिलती है तो सीरीज हार जाएगी. ऐसे में इस मैच को जीतना पाकिस्तान टीम के लिए काफी अहम है. 

Advertisement

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्दुल समद, शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

Advertisement

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
टिम सीफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, विलियम ओ'रूर्के

Advertisement
Featured Video Of The Day
Eid 2025: मुहब्बत की शरबत, दिल्ली की ईद | जामा मस्जिद के गलियों में NDTV की खास कवरेज
Topics mentioned in this article