पाकिस्तान के साथ नहीं, बल्कि इन 2 देशों के बीच खेला जाएगा एशिया कप का फाइनल मुकाबला

India Women vs Sri Lanka Women, Womens Asia Cup 2024 Final: महिला एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा. उसका निर्णय हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India Women

India Women vs Sri Lanka Women, Womens Asia Cup 2024 Final: महिला एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा. उसका निर्णय हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला 'सेमी फाइनल' मुकाबला 26 जुलाई को भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच दांबुला में खेला गया. यहां भारतीय महिला टीम 54 गेंद शेष रहते 10 विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. इसके साथ ही उन्होंने फाइनल का टिकट भी प्राप्त कर लिया. 

पहले 'सेमी फाइनल' मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी महिला टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाने में कामयाब रही. विपक्षी टीम की तरफ से केवल बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाई. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 32 रन का योगदान दिया. उनके अलावा शोर्ना अख्तर 18 गेंद में नाबाद 19 रन रन बनाने में कामयाब रहीं. 

भारतीय महिला टीम की तरफ से 'सेमी फाइनल' मुकाबले में कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए रेणुका सिंह ने सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा राधा यादव ने भी 3 विकेट चटकाए, लेकिन वह रेणुका से थोड़ा महंगी रही और निचले क्रम के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने क्रमशः 1-1 सफलता प्राप्त की. 

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 81 रनों के लक्ष्य को भारतीय महिला टीम ने 11 ओवरों में बिना विकेट गंवाए आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए स्मृति मंधाना ने 39 गेंद में नाबाद 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 28 गेंद में नाबाद 26 रनों का योगदान दिया. 

दूसरे 'सेमी फाइनल' में श्रीलंका ने मारी बाजी 

टूर्नामेंट का दूसरा 'सेमी फाइनल' मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के महिला टीम के बीच खेला गया. दांबुला में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की महिला टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाने में कामयाब हुई थी. 

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई महिला टीम ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू जबर्दस्त लय में नजर आईं. उन्होंने 48 गेंद में 9 चौके और 1 छक्का की मदद से 63 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. 

Advertisement

28 जुलाई को खेला जाएगा 'फाइनल' मुकाबला 

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अब 28 जुलाई को भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी, उसका ट्रॉफी पर कब्जा होगा.

यह भी पढ़ें- ''वह खरी बात कहने वाला व्यक्ति है'', रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को लेकर दिया बड़ा बयान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: क्या महाराष्ट्र में 'किंगमेकर' साबित होंगे Manoj Jarange Patil?