"एक पल की जागरूकता और सदियों का...", सिद्धू ने किया सूर्यकुमार यादव के लिए सबसे बड़ा कमेंट

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव का विश्व कप फाइनल का कैच हमेशा-हमशा के लिए इतिहास के सुनहरे विजुअल में दर्ज हो गया

Advertisement
Read Time: 2 mins
suryakumar Yadav: सूर्यकुमार का यह कैच हमेशा फैंस के दिलों में रहेगा
नई दिल्ली:

शनिवार को दक्षिण अफ्रीका (Ind vs Sa Final) को हराकर टी20 विश्व कप (T20 World Cp 2024) का खिताब जीतने वाली टीम रोहित का प्रशंसागान जारी है, खिलाड़ियों की तारीफ का सिलसिला जारी है. और वास्तव में यह जल्द ही खत्म नहीं होने जा रहा. इस जीत के विजुअल नियमित अंतराल पर टीवी पर तैरत रहेंगे, इसकी यादें फैंस के ज़हन में हमेशा बसी रहेंगी. और निश्चित तौर पर भूले से भी भुलाए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कैच को भी शायद ही कभी कोई भूल पाएगा. यूं तो यादव को चौतरफा तारीफ मिल रही है, लेकिन अपने रचनात्मक मुहावरों के लिए मशहूर नवजोत सिद्धू ने यादव के लिए संभवत: सबसे बड़ा कमेंट किया है.

सिद्धू ने अपने X अकाउंट पर यादव के कैच का वीडियो पोस्ट करते हुए बहुत ही कम शब्दों में बड़ी बात कह दी. सिद्धू ने लिखा, "एक पल की जागरूकता, भारत के लिए सदियों का गौरव.' इसमें बिल्कुल भी दो राय नहीं कि जब आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप कप कब्जा करने के लिए 16 रन बनाने थे, तब अगर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर यह शॉट छक्के में तब्दील हो गया होता, तो टीम इंडिया की खिताबी जीत का पेंच फंस सकता था. बहरहाल, सिद्धू ने यादव की बड़ी तारीफ की, तो प्रशंसकों ने उनका पूरा-पूरा समर्थन किया है. फैंस सिद्धू के कमेंट को हाथों-हाथ ले रहे हैं

Advertisement
Advertisement

बात एकदम सौ फीसद सही है

बिल्कुल इस कैच का कोई भी मोल नहीं है..यह अमूल्य है

Featured Video Of The Day
Ladli Behna Yojana: गरीब महिलाओं को योजना के तहत 1500 रुपए हर महीने मिलेगा भत्ता | Maharashtra