कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, T20I में एक साथ तोड़ा राशिद खान और युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड

Fastest to 50 wickets in T20I, कुलदीप यादव  (Kuldeep Yadav) ने वेस्टइंडीज (WI vs IND 3rd T20I) के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. टी-20 इंटरनेशनल में कुलदीप ने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कुलदीप यादव ने रचा इतिहास

Fastest to 50 wickets in T20I: तीसरे टी-20 मैच में कुलदीप यादव  (Kuldeep Yadav) ने वेस्टइंडीज (WI vs IND 3rd T20I) के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. 3 विकेट लेने के साथ ही कुलदीप ने T20I में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए. ऐसा कर कुलदीप ने इतिहास रच दिया. कुलदीप भारत की ओर से T20I में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए, ऐसा कर कुलदीप ने चहल  (Yuzvendra Chahal) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. चहल ने 34 मैच में 50 T20I विकेट पूरे किए थे. वहीं, कुलदीप ने ऐसा कमाल सिर्फ 30वें मैच में कर दिखाया. इसके अलावा कुलदीप ने इस मामले में राशिद खान  (Rashid Khan) को भी पीछे छोड़ दिया है. राशिद ने T20I में अपने 50 विकेट 31 मैच में पूरे किए थे. वैसे, T20I में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड ध्रुव मैसुरिया के नाम है जो  बोत्सवाना के क्रिकेटर हैं. मैसुरिया ने टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट केवल 22 मैच में पूरे कर लिए थे. 

तिलक वर्मा ने T20I में मचाया तहलका, ऐसा कमाल कर तोड़ा गौतम गंभीर का रिकॉर्ड

मैच की बात की जाए तो सूर्यकुमार ने 44 गेंद की पारी में 10 चौके और चार छक्के जड़ने के अलावा तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 87 रन की आक्रामक साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करा दी, तिलक हालांकि अर्धशतक से चूक गये. उन्होंने 37 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का की मदद से 49 रन बनाये.

कप्तान हार्दिक पंड्या 15 गेंद में एक चौका और एक छक्का लगाकर 20 रन पर नाबाद रहे. तिलक और पंड्या ने चौथे विकेट के लिए 31 गेंद में 43 रन की साझेदारी की.

Advertisement

सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों को गंवाने वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद 17.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज अब भी सीरीज में 2-1 से आगे है.सीरीज के आखिरी दो मैच अमेरिका के लॉडरहिल में खेले जायेंगे. (भाषा के साथ)

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने बताई जीत की बड़ी वजह, "हम कोई समझौता नहीं...", सूर्या और तिलक की जमकर की तारीफ
* WI vs IND 3rd T20: जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाज़ी को लेकर किया बड़ा खुलासा, "हमने टीम मीटिंग में..."

Featured Video Of The Day
Nuh Accident: Delhi-Mumbai Expressway पर बड़ा हादसा 8 सफाई कर्मचारियों की मौत | Breaking News