6 6 6 6 6 6 6, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 38 गेंद पर शतक लगाकर मचाई धूम, T20 में बना दिया रिकॉर्ड, Video

T20 Blast stats record: इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट (Vitality Blast T20) में इंग्लैंड के विकेटकीपर क्रिस कुक ने तूफानी अंदाज में रन बनाते हुए केवल 38 गेंद पर शतक ठोक दिया. इंग्लैं के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऐसा कर टी-20 का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
T20 Blast stats record, इंग्लैंड के विकेटीकीपर बल्लेबाज ने मचाई धूम

T20 Blast stats record: इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट (Vitality Blast T20) खेला जा रहा है.  टूर्नामेंट में बल्लेबाजों और गेंदबाजी का जलवा लगातार देखने को मिल रहा है. अब ग्लैमॉर्गन और मिडिलसेक्स  ((Middlesex v Glamorgan) के बीच खेले गए मैच में  इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिस कुक (Chris Cooke) ने तूफानी अंदाज में रन बनाते हुए केवल 38 गेंद पर शतक ठोक दिया. कुक ग्लैमॉर्गन की टीम की ओर से खेल रहे थे. मैच में  Chris Cooke ने 38 गेंद पर शतक लगाकर टी-20 में खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे.. दरअसल, इंग्लैंड का यह विकेटकीपर अब टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाला दूसरा विकेटकीपर बन गया हैं. बता दें कि टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Risbah Pant) हैं. पंत ने 32 गेंद पर टी-20 में शतक लगाने का कारनामा किया था.

T20 क्रिकेट में विकेटकीपरों द्वारा सबसे तेज शतक :-
32 गेंद - ऋषभ पंत (दिल्ली के लिए) Vs हिमाचल प्रदेश, 2018
38 गेंदें - क्रिस कुक (ग्लैमोर्गन के लिए) Vs मिडिलसेक्स, 2023
40 गेंदें - टिम सीफर्ट (Northern Districts) Vs ऑकलैंड, 2017

Advertisement

113 रन की पारी में लगाए 7 छक्के और 12 चौके

क्रिस कुक की बात करें तो इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने  41 गेंद में 113 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. कुक की पारी के दम पर ग्लैमॉर्गन की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 238 रन  बनाए थे, जिसके बाद मिडिलसेक्स की टीम 20 ओवर में 209 रन ही बना सकी. इस तरह से ग्लैमॉर्गन की टीम यह मैच 29 रन से जीतने में सफल रही.  बता दें कि क्रिस कुक का टी-20 में यह पहला शतक है. वहीं, ग्लैमॉर्गन की ओर से टी-20 ब्लास्ट में किसी भी बल्लेबाज का लगाया गया यह सबसे तेज शतक है. 

Advertisement

37 साल के हैं क्रिस कुक
Chris Cooke ने अबकर अपने टी-20 करियर में इस मैच से पहले तक 140 मैच खेले थे लेकिन शतक नहीं लगा पाए थे. कुक ने अपना पहला टी-20 मैच साल 2011 में खेला था. 

Advertisement

टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक (Fastest centuries in T20 cricket)
क्रिल गेल - 30 गेंद पर, 2013 (IPL) 
ऋषभ पंत- 32 गेंद पर , 2018
विहान लुब्बे- 33 गेंद पर , 2018
एंड्र्यू साइमंड्स- 34 गेंद पर, 2004
सीन एबॉट- 34 गेंद पर, 2023

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* आखिरी बॉल पर CSK की जीत देख होश खो बैठा फैन, दरवाज़ा तोड़ जश्न हुआ वायरल, Video
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Featured Video Of The Day
Maharashtra: हिंदी भाषा पर मचा बवाल, सरकार के फैसले के खिलाफ MNS का विरोध | Language Dispute
Topics mentioned in this article