टेस्ट क्रिकेट में नए 'जयसूर्या' का धमाका, 71 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर रचा इतिहास

SL vs IRE Test: प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है.  दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने एक पारी और 10 रन से जीत हासिल की और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीतने में सफलता हासिल की. टेस्ट मैच में प्रभात जयसूर्या ने एक करिश्मा कर दिया. दूसरे टेस्ट मैच में प्रभात ने 7 विकेट हासिल किए और साथ ही अपने टेस्ट करियर में 50 विकेट भी पूरे कर लिए.प्रभात जयसूर्या का यह केवल 7वां टेस्ट मैच था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रभात जयसूर्या ने रचा इतिहास

SL vs IRE Test: प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है.  दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने एक पारी और 10 रन से जीत हासिल की और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीतने में सफलता हासिल की. टेस्ट मैच में प्रभात जयसूर्या ने एक करिश्मा कर दिया. दूसरे टेस्ट मैच में प्रभात ने 7 विकेट हासिल किए और साथ ही अपने टेस्ट करियर में 50 विकेट भी पूरे कर लिए.प्रभात जयसूर्या का यह केवल 7वां टेस्ट मैच था.

ऐसे में प्रभात जयसूर्या टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर प्रभात ने तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज टॉम रिचर्ड्सन की बराबरी कर ली. टॉम रिचर्ड्सन और फिलैंडर ने टेस्ट में 50 विकेट 7 टेस्ट मैच खेलकर पूरे किए थे. वहीं, प्रभात ने भी 50 टेस्ट विकेट केवल 7 टेस्ट मैच में पूरे कर लिए हैं. 

सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट हासिल करने का रिकॉर्डऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज चार्ली टर्नर के नाम हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज चार्ली टर्नर हैं, टर्नर ने 6 टेस्ट मैच में ही 50 विकेट हासिल कर लिए थे.  प्रभात जयसूर्या  ने ऐसा कर कई बड़े दिग्गज गेंदबाज को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि कुंबले ने अपने करियर में 50 विकेट 10 टेस्ट में हासिल किए थे. वहीं, अश्विन ने टेस्ट करियर में अपने 50 विकेट 9 टेस्ट मैच में हासिल कर लिए थे. 

Advertisement
Advertisement

71 साल बाद किसी स्पिनर ने सबसे तेज लिया 50 टेस्ट विकेट
श्रीलंका के स्पिनर ने 7 टेस्ट में 50 विकेट लेकर 71 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. दरअसल, वेस्टइंडीज के स्पिनर अल्फ वेलेंटाइन टेस्ट में सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले स्पिनर थे. अब प्रभात ने 71 साल बाद उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वेस्टइंडीज के अल्फ वेलेंटाइन ने बतौर स्पिनर 1951 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में अपने 50 विकेट पूरे किए थे. वेलेंटाइन ने अपने करियर के 8 टेस्ट मैच में 50 विकेट हासिल किए थे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: "यही वह पारी थी, जिसने मेरा करियर एक साल बढ़ा दिया", धोनी ने कहा
* पाकिस्तान का ऐतिहासिक कमाल, अंतरराष्ट्रीय वनडे में ऐसा करने वाली केवल तीसरी टीम बनी

Advertisement
Featured Video Of The Day
BSP का सफर, Mayawati से Akash Anand तक क्यों डगमगा रही है बहुजन समाज पार्टी? | Akash Anand News | UP