भारतीय जीत पर तंज कसते हुए मिचेल मैक्लेनाघन ने कहा कुछ ऐसा कि आग बबूला हो गए भारतीय फैंस

टीम इंडिया की खिताबी जीत पर कीवी तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनाघन ने तंज कसते हुए बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारतीय दौरे (Indian Tour) पर आई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) को पहले T20 इंटरनेशनल श्रृंखला में 3-0 से शिकस्त खानी पड़ी. इसके पश्चात् वह आईसीसी पुरुष वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली गई दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई. नतीजन यहां भी टीम को 1-0 से शिकस्त खानी पड़ी. भारतीय टीम ने मेहमान टीम को मुंबई टेस्ट में रिकॉर्ड 372 रनों से मात देते हुए टेस्ट श्रृंखला पर अपना कब्जा जमाया. 

टीम इंडिया की खिताबी जीत पर कीवी तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनाघन (Mitchell McClenaghan) ने तंज कसते हुए बधाई दी है. दरअसल उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'भारत के लिए @ICC विश्व टेस्ट चैंपियन को उनकी परिस्थितियों में घर पर हराने के लिए उत्साहित. बधाई.' 35 वर्षीय कीवी तेज गेंदबाज का यह ट्वीट भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को खास रास नहीं आ रहा है और लोग अपने-अपने तरीके से अपना विचार साझा कर रहे हैं, जो इस प्रकार है- 

मिचेल मैक्लेनाघन का ट्वीट:

भारतीय फैंस इस प्रकार दे रहे हैं जवाब:

Advertisement
Advertisement
Advertisement

बता दें बीते कुछ सालों से आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टीम इंडिया को पिछले पांच मुकाबलों में कीवी टीम के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ना है. विपक्षी टीम ने साल 2007 T20 वर्ल्ड कप, 2016 T20 वर्ल्ड कप, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और हाल ही में सपन्न हुए T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम को मात दी है.

Advertisement

पिछले कुछ सालों में आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के इसी प्रदर्शन को देखते हुए कीवी तेज गेंदबाज को तंज कसने का मौका मिला है. बता दें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में आखिरी बार साल 2003 वर्ल्ड कप से पहले जीत हासिल की थी. 

विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Election: 6 महीने पहले गठबंधन करने वाले कांग्रेस और आप में क्यों छिड़ी जंग | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article