गुजरे शनिवार को विंडीज के हाथों दूसरे वनडे मुकाबले में विंडीज के हाथों छह विकेट से मात खाने के बाद सभी उम्मीद कर रहे थे कि भारत करो या मरो के बीच में विंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे (WI vs IND 3rd ODI) में अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ मैदान पर उतरेगा, लेकिन टॉस के समय फैंस यह देखकर हैरान रह गए कि इस मैच में भी नियमित कप्तान रोहित सर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया गया है. हालांकि, भारत इस मैच में 143 रन की ओपनिंग साझेदारी हासिल करने में सफल रहा, लेकिन फैंस को यह प्रयोग पसंद नहीं आया. और गुस्सा फूटा हेड कोच राहुल द्रविड़ पर, जिन्हें फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाई.
मैनेजमेंट सूर्यकुमार को नई भूमिका देने के लिए तैयार, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार सबसे बड़ा चैलेंज बरकरार
द्रविड़ को बाहर करो...फैंस भावुक होते हैं
हम तो विराट को देखने आए थे जी
यह लगता है कि कोहली का जबरा फैन है
यह देखिए
नाराजगी की बड़ी वजह कोहली को आराम देना है
--- ये भी पढ़ें ---
* "OUT या NOT OUT.." बेन स्टोक्स ने लिया स्टीव स्मिथ का कैच, अंपायर ने नहीं दिया आउट, खिलाड़ियों को लगा सदमा, Video
* IND vs WI 3rd ODI: रोहित-विराट की वापसी से बदलेगा भारतीय XI का समीकरण, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर खड़ा हुआ कंफ्यूजन