टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में भी जारी रखा प्रयोग तो कोच राहुल पर बुरी तरह भड़के फैंस, विराट बने बड़ी वजह

बड़ी संख्या में फैंस खासकर विराट कोहली (Virat Kohli) को फिर से आराम दिए जाने से नाराज दिखाई पडे

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नई दिल्ली:

गुजरे शनिवार को विंडीज के हाथों दूसरे वनडे मुकाबले में विंडीज के हाथों छह विकेट से मात खाने के बाद सभी उम्मीद कर रहे थे कि भारत करो या मरो के बीच में विंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे (WI vs IND 3rd ODI) में अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ मैदान पर उतरेगा, लेकिन टॉस के समय फैंस यह देखकर हैरान रह गए कि इस मैच में भी नियमित कप्तान रोहित सर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया गया है. हालांकि, भारत इस मैच में 143 रन की ओपनिंग साझेदारी हासिल करने में सफल रहा, लेकिन फैंस को यह प्रयोग पसंद नहीं आया. और गुस्सा फूटा हेड कोच राहुल द्रविड़ पर, जिन्हें फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाई.

मैनेजमेंट सूर्यकुमार को नई भूमिका देने के लिए तैयार, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार सबसे बड़ा चैलेंज बरकरार

द्रविड़ को बाहर करो...फैंस भावुक होते हैं

हम तो विराट को देखने आए थे जी

Advertisement

यह लगता है कि कोहली का जबरा फैन है

Advertisement

यह देखिए

नाराजगी की बड़ी वजह कोहली को आराम देना है

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "OUT या NOT OUT.." बेन स्टोक्स ने लिया स्टीव स्मिथ का कैच, अंपायर ने नहीं दिया आउट, खिलाड़ियों को लगा सदमा, Video
* IND vs WI 3rd ODI: रोहित-विराट की वापसी से बदलेगा भारतीय XI का समीकरण, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर खड़ा हुआ कंफ्यूजन

Featured Video Of The Day
Gangster Happy Passia Arrested: हैप्पी को भारत लाने की तैयारी...कितने राज़ खुलेंगे?