भारत और श्रीलंका (INDvsSL) की टीमें टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए शुक्रवार को आईएस बिंद्रा स्टेडियम में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) के 100वें टेस्ट मैच के लिए दर्शकों में दीवनगी एक अलग ही स्तर पर दिखाई दे रही है. दो दिन पहले ही अनुमति मिलने के बाद भी स्टेडियम की सभी टिकटें बिक चुकी हैं. मैच के पहले दिन टिकेट विंडों पर लंबी लंबी लाइने साफ देखी जा सकती थीं.
यह पढ़ें- Head To Head : आंकड़ों में देखिए भारत और श्रीलंका के बीच कैसी रही है अभी तक टक्कर
विराट कोहली (Virat Kohli) के 100वें टेस्ट के लिए ना सिर्फ दर्शक बल्कि दिग्गज भी काफी उत्साहित हैं. वसीम जाफर ने विराट कोहली के इस कीर्तिमान के लिए उन्हें बधाई देते हुए कू किया है.
सरहद पार पाकिस्तान से भी विराट के लिए बधाईयां आ रही हैं. पाकिस्तानी स्पिरन दानिश कनेरिया ने उन्हें भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी है.
विराट के लिए लगभग सभी पूर्व दिगग्ज खिलाड़ियों ने वीडियो के जरिए उन्हें बधाई दी है. सभी का लगभग एक ही मत ही के विराट इतने लंबे समय तक इतनी बेबाकी से देश के लिए रन बनाना किसी चुनौती से कम नहीं होता और विराट ने इस काम को बखूबी से निभाया है.
विराट को इस मैच में देखने के लिए लोकल दर्शकों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि मैदान पर सभी दर्शकों को आने की इजाजत नहीं थी. 50 प्रतिशत दर्शकों के लिए स्टेडियम के दरवाजे खुले थे. मैच से पहले ही सभी टिकट हाथों हाथ बिक गए. सुबह से ही मैदान के बाहर दर्शक दिखाई दे रहे थे.
विराट कोहली पूरी करेंगे मैचों की 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे