फैंस ने शास्त्री को जन्मदिन पर भी नहीं बख्शा, कुछ ऐसे की खिंचायी, वायरल हुए मीम्स

आने वाले समय में कई और बड़ी सीरीज शास्त्री (Ravi Shastri birthday). बहरहाल, आज रवि शास्त्री (Ravi Shastri turns 59) का जन्मदिन है और वह 59 साल के हो गए हैं. शास्त्री ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे दोनों में मिलाक 6,938 रन बनाए और 280 विकेट लिए.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
युवाओं के बीच रवि शास्त्री अभी भी खासे लोकप्रिय हैं
नई दिल्ली:

भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri turns 59 today) आज वीरवार को 59  साल के हो गए. एक ऐसे खिलाड़ी, जो हमेशा ही भारत के इतिहास में बहुत ही स्पेशल खिलाड़ी के रूप में दर्ज रहेंगे. बहरहाल, शास्त्री वीरवार लगभग सुबह से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस इस पूर्व चैंपियन को उनके जन्मदिन की बधायी दे रहे हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर 'कलाकारों' ने शास्त्री की खिंचायी करते हुए बहुत ही फनी मीम्स बनाए हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गए. अब यह तो आप  जानते ही हैं युवा फैंस और शास्त्री के बीच बहुत ही खास रिश्ता है! यह गाहे-बेगाहे सोशल मीडिया पर फैंस के मीम्स के अंदाज में साफ तौर पर झलकता रहा है और यह 'प्रेम' इस बार भी प्रकट हुआ है. 

शास्त्री हुए 59 साल के, टेस्ट इतिहास में यह कारनामा करने वाले इकलौते, जानिए 4 अहम बातें

भारत आर्मी ने शास्त्री को जन्मदिन की बधाई दी है

Advertisement

इस फैन ने बताने की कोशिश की है कि शास्त्री की पार्टी की तस्वीर कुछ कैसी होगी!मजाक का अंदाज बढ़िया है

Advertisement

शास्त्री के महिला प्रशंसकों की तादाद भी खासी है

फैंस और शास्त्री के बीच बहुत ही प्रेम का रिश्ता है!

चहल को याद आया अपना बचपन, नारद मुनि के वेश में नजर आए..देखें Photo

अब इन साहब का अंदाज देखिए

शास्त्री के गंभीर चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है

शास्त्री को लेकर मीम्स बनाने वालों को उन्हीं के अंदाज में चुप कराने वाले भी हैं.

VIDEO: कुछ महीने पहले कृष्णप्पा गौतम मिनी ऑक्शन में 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.

Featured Video Of The Day
Supreme Court का बड़ा फ़ैसला, जीवनसाथी की मौत के बाद दोबारा की शादी तो बच्चे पर किसका हक?