शनिवार सुबह-सुबह मीडिया के हलकों में पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के टीम इंडिया का अगला कोच बनने की खबर आयी, तो करोड़ों भारतीय प्रशंसक खुशी से झूम उठे. वास्तव में, सच यही है कि हर कोई राहुल द्रविड़ को ही अगला कोच बनते हुए देखना चाहता था, लेकिन करीब महीने भर पहले जब उन्होंने प्रस्ताव ठुकराकर राष्ट्रीय क्रिकेट अकदामी (NCA) के साथ जुड़े रहने की बात कही, तो फैंस मायूस हो गए, लेकिन सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने द्रविड़ को लगातार मनाना जारी रखा. बॉस ने द्रविड़ के दिल की बात मानी और वो समस्या दूर करने का आश्वसान दिया, जहां पेंच फंसे हुए थे. और जब शनिवार को मीडिया खबरों के हवाले से साफ हो गया कि द्रविड़ विश्व कप के बाद अगले दो साल के लिए भारत के नए कोच होंगे, तो फैंस सोशल मीडिया पर चहक उठे
वास्तव में आज जहां भारतीय क्रिकेट है, उसे यहां तक लाने में राहुल द्रविड़ का खासा योगदान रहा है. फिर चाहे द्रविड़ अंडर-19 कोच के रूप में टीम के साथ जुड़े रहे हों या फिर भारतीय ए टीम के साथ जुड़े हों. और अब जबकि उन्होंने बड़ा चैलेंज ले लिया है, तो इसका असर टीम इंडिया पर पड़ेगा ही पड़ेगा. चलिए आप प्रशंसकों की प्रतिक्रया देख लीजिए.
ये देखिए, वास्तव में फैंस की मनोस्थिति कुछ ऐसी ही है
सुबह-सुबह आयी इस खबर ने फैंस को मस्त कर दिया
निश्चित ही, कई पहलुओं से बदलाव होगा
एक विचार यह भी है और इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती
अपनी हीरो को शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है
यह भी पढ़ें:
धोनी से छूटा वेंकटेश अय्यर का 'लॉलीपॉप कैच', आप यकीन नहीं कर पाएंगे- Video
गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप जीतकर बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने
भारत-पाक मैच से पहले ही छा रहा नया "मौका-मौका" विज्ञापन, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, Video
धोनी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, डुप्लेसी और जडेजा के नाम दर्ज हुआ खास कारनामा
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .