द्रविड़ के अगला कोच बनने की खबर गूंजी, तो सोशल मीडिया पर खुशी से झूम उठे फैंस

आज जहां भारतीय क्रिकेट खड़ी है, उसे यहां तक लाने में राहुल द्रविड़ की भूमिका बहुत ही बड़ी है, जो पिछले कई सालों से बिना लाइम लाइट में आए एनसीए में अगली पीढ़ी के साथ काम कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राहुल द्रविड़ के आने से टीम इंडिया और मजबूत होगी
नयी दिल्ली:

शनिवार सुबह-सुबह मीडिया के हलकों में पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के टीम इंडिया का अगला कोच बनने की खबर आयी, तो करोड़ों भारतीय प्रशंसक खुशी से झूम उठे. वास्तव में, सच यही है कि हर कोई राहुल द्रविड़ को ही अगला कोच बनते हुए देखना चाहता था, लेकिन करीब महीने भर  पहले जब उन्होंने प्रस्ताव ठुकराकर राष्ट्रीय क्रिकेट अकदामी (NCA) के साथ जुड़े रहने की बात कही, तो फैंस मायूस हो गए, लेकिन सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने  द्रविड़ को लगातार मनाना जारी रखा. बॉस ने द्रविड़ के दिल की बात मानी और वो समस्या दूर करने का आश्वसान दिया, जहां पेंच फंसे हुए थे. और जब शनिवार को मीडिया खबरों के हवाले से साफ हो गया कि द्रविड़ विश्व कप के बाद अगले दो साल के लिए भारत के नए कोच होंगे, तो फैंस सोशल मीडिया पर चहक उठे

वास्तव में आज जहां भारतीय क्रिकेट है, उसे यहां तक लाने में राहुल द्रविड़ का खासा योगदान रहा है. फिर चाहे द्रविड़ अंडर-19 कोच के रूप में टीम के साथ जुड़े रहे हों या फिर भारतीय ए टीम के साथ जुड़े हों. और अब जबकि उन्होंने बड़ा चैलेंज ले लिया है, तो इसका असर टीम इंडिया पर पड़ेगा ही पड़ेगा. चलिए आप प्रशंसकों की प्रतिक्रया देख लीजिए. 

ये देखिए, वास्तव में फैंस की मनोस्थिति कुछ ऐसी ही है 

Advertisement

सुबह-सुबह आयी इस खबर ने फैंस को मस्त कर दिया

Advertisement

निश्चित ही, कई पहलुओं से बदलाव होगा

Advertisement

एक विचार यह भी है और इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती

Advertisement

अपनी हीरो को शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है

यह भी पढ़ें: 

धोनी से छूटा वेंकटेश अय्यर का 'लॉलीपॉप कैच', आप यकीन नहीं कर पाएंगे- Video

गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप जीतकर बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने

भारत-पाक मैच से पहले ही छा रहा नया "मौका-मौका" विज्ञापन, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, Video

धोनी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, डुप्लेसी और जडेजा के नाम दर्ज हुआ खास कारनामा

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test: क्यों भड़क गए कप्तान Shubman Gill, गेंद बदली या धोखा हुआ? | NDTV India