टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के आतिशी और मैच जिताऊ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) वनडे में हालिया समय में संघर्ष करते दिखे हैं. कुछ ही महीने पहले की बात है जब सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में "डक" (शून्य) की हैट्रिक लगई, तो वहीं अब विंडीज के खिलाफ पहले वनडे में यादव 19 रन ही बना सके. यह सब बताता है कि जब बात वनडे की आती है, तो सूर्यकुमार को समायोजित करने में दिक्कत है. और अब यही समस्या फैंस के लिए चिंता का सबब बनना शुरू हो गई है, लेकिन इसके बावजूद पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भारत में खेले जाने वाले आगामी एकदिवसीय विश्व कप में श्रेयस अय्यर की संभावित अनुपस्थिति में बल्लेबाजी में चौथे क्रम पर सूर्यकुमार यादव के इस्तेमाल करने का समर्थन करते हुए कहा कि World Cup 2023 से पहले यादव को इस क्रम पर पर्याप्त मौके दिये जाने चाहिए. यह करोड़ों प्रशंसक अभी तक नहीं भूले हैं कि भारतीय टीम को 2019 विश्व कप में चौथे क्रम पर मजबूत बल्लेबाज के नहीं होने का खामियाजा भुगतना पड़ा था. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण चार साल बाद टीम के लिए यह मुद्दा परेशानी का सबब है.
Wi vs Ind 1st ODI: "सैमसन" फील्डिंग करते दिखे, तो कन्फ्यूज्ड फैंस ने कुछ इस अंदाज में किया रिएक्ट
चिंता की बात यह भी है
पिछली सीरीज में लगातार तीन डक और वनडे में अभी तक खुद को ढाल पाना ही फैंस की चिंता का सबब नहीं है. चिंता की बात यह भी है कि सूर्यकुमार अब तक वनडे क्रिकेट में अपनी टी20 की क्षमता को दोहराने में विफल रहे है. उन्होंने पिछले 16 वनडे मैचों में कोई अर्धशतक नहीं बनाया है. और यह एक ऐसी बात है, जिसे लेकर भारतीय मैनेजमेंट भी खासा चिंतित होगा, लेकिन पूर्व पेसर रुद्र प्रताप सिंह ने यादव के समर्थन में कुछ तर्क सामने रखे हैं.
"विकल्प के रूप में भी सूर्य बढ़िया"
आरपी सिंह ने हालांकि कहा कि सूर्यकुमार के विकल्प को खारिज करना मूर्खतापूर्ण होगा. उन्होंने कहा, ‘श्रेयस के साथ सूर्यकुमार यादव नंबर चार के लिए एक अच्छा विकल्प हैं, बशर्ते वह फिट हों, लेकिन अगर आप उसे एक विकल्प के रूप में भी देख रहे हैं, तो उसका आने वाले मैचों में इस्तेमाल महत्वपूर्ण होगा. वह निश्चित रूप से एक अच्छा विकल्प है.
"नंबर पांच पर भी बेहतर विकल्प"
आरपी सिंह ने जियो सिनेमा द्वारा आयोजित बातचीत के दौरान कहा कि सूर्यकुमार ने अभी तक वनडे क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ी है, लेकिन जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं और जिस तरह के बल्लेबाज हैं, वह नंबर चार या पांच के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं
"योजना में बदलाव करना होगा"
इस पूर्व वामहस्त गेंदबाज ने कहा kf प्रमुख टूर्नामेंटों से पहले आपके पास हमेशा विकल्प होने चाहिए. टी20 क्रिकेट में उनका मौजूदा फॉर्म बहुत अच्छा रहा है. एकदिनी प्रारूप अलग है क्योंकि आपके पास (सामना करने के लिए) अधिक संख्या में गेंदें होती हैं इस वजह से उन्हें अपनी योजना में बदलाव करना होगा.'
--- ये भी पढ़ें ---
* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video