ऐसे 5 फेमस क्रिकेटर जिन्होंने स्पोर्ट्स एंकर को बनाया अपना जीवनसाथी, देखें Photo

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी के बंधन में बंध गए. बुमराह ने पंजाबी रीती रिवाजों के साथ संजना के साथ शादी की

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
क्रिकेटर जिन्होंने स्पोर्ट्स एंकर से की शादी

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी के बंधन में बंध गए. बुमराह ने पंजाबी रीती रिवाजों के साथ संजना के साथ शादी की, दोनों की शादी गोवा में एक गरूद्वारे में हुई. बुमराह और संजना ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर यह खुशखबरी अपने फैन्स को दी. फैन्स दोनों को जमकर बधाई संदेश दे रहे हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब क्रिकेटर स्पोर्ट्स एंकर के प्यार में गिरफ्तार हुए हैं. बुमराह से पहले भी कई क्रिकेटर स्पोर्ट्स एंकर (Cricketers who married sports anchors) के साथ शादी रचा चुके हैं. ऐसे में जानते हैं बुमराह के अलावा 5 ऐसे फेमस क्रिकेटर जिन्होंने टीवी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर को जीवन साथी चुना.

मयंक अग्रवाल ने बुमराह की Wife संजना की जगह 'संजय बांगड़' को दे दी शादी की बधाई

Advertisement

स्‍टुअर्ट बिन्‍नी और स्‍पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर
ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने मानी मानी स्‍पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर (Mayanti Langer) से साल 2012 में शादी की थी, अब दोनों माता-पिता बन चुके हैं. भले ही बिन्नी का करियर ज्यादा नहीं रहा है लेकिन वाइफ मयंती का बतौर एंकर  करियर काफी जबरदस्त रहा है. बिन्नी से ज्यादा मयंती सुर्खियों में रहती है.

Advertisement
Advertisement

मयंती क्रिकेट के अलावा 2010 में ईएसपीएन के लिए फीफा विश्व कप को भी होस्ट कर चुकी हैं. उन्हें 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भी एंकरिंग करते हुए देखा गया था. बिन्नी ने भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी-20 इंटरेशनल मैच खेले, लेकिन उनका परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा जिसके कारण वो टीम इंडिया से बाहर हो गए. स्टुअर्ट वर्तमान में लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं.

Advertisement

जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गनेशन के साथ रचाई शादी, देखें Photo

बेन कटिंग और एरिन हौलेंड 
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन कटिंग ने भी स्पोर्ट्स एंकर एरिन हौलेंड (Ben Cutting–Erin Holland) का जीवनसाथी मनाया है. एरिन हौलेंड आईपीएल में भी एंकरिंग कर चुकी हैं. हाल ही में एरिन पाकिस्तान सुपरलीग में भी क्रिकेट की एंकरिंग करते हुए देखीं गई हैं. साल 2019 में दोनों ने एक दूसरे के साथ सगाई की थी और इसी साल फरवरी में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. एरिन 2013 में मिस ऑस्ट्रेलिया रह चुकी हैं और साथ ही मिस वर्ल्ड कॉन्टिनेंटल क्वीन ऑफ ब्यूटी, ओशिनिया का खिताब भी जीत रखा है. एरिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं.

शेन वॉटसन और ली फरलॉन्‍ग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉट्सन स्‍पोर्ट्स की प्रेजेंटर ली फरलॉन्‍ग (Shane Watso –Lee Furlong) के सामने बोल्ड हो चुके हैं. दोनों की शादी 2010 में हुई थी. वॉट्सन पहली बार ली से साल 2004 में मिले थे लेकिन 2006 से दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी और दोनों रिलेशनशिप में आ गए. आखिर में 2010 में दोनों ने एक दूसरे का हाथ सदा के लिए थाम लिया. वॉट्सन ने आईपीएल 2020 के बाद से प्रोफेशनल क्रिकेट लीग से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था.

On this day in 2012: सचिन तेंदुलकर को 'शतकों का महाशतक' जमाने में करना पड़ा था 1 साल 4 दिन का इंतजार...

मार्टिन गप्टिल और एंकर लॉरा मैकगोल्ड्रिक 
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मार्टिल गप्टिल ने भी स्पोर्ट्स एंकर के साथ शादी की है. गप्टिल स्पोर्ट्स एंकर लॉरा मैकगोल्ड्रिक (Martin Guptill–Laura McGoldrick) के प्यार में गिरफ्तार हुए और 2014 में शादी की. मार्टिन की वाइफ स्‍काई स्‍पोर्ट्स चैनल की एंकर हैं और क्रिकेट को लेकर शानदार एंकरिंग किया करती हैं. लॉरा मैकगोल्ड्रिक ना सिर्फ एंकर हैं बल्कि एंक्टर भी रह चुकी हैं. स्पोर्ट्स के अलावा उन्होंने टीवी पत्रकार की भी भूमिका निभा चुकी हैं. द क्रिकेट शो को होस्ट करने के क्रम में लॉरा पहली बार मार्टिन गप्टिल से मिली थीं.

Featured Video Of The Day
War News Hindi: North Korea का तानाशाह Kim Jong का क्या है Drone Plan