'अगले 4-5 सालों में टॉप 3 में होगा...', फखर जमां ने इस खिलाड़ी को बताया वर्ल्ड क्रिकेट का अगला सुपरस्टार

Fakhar Zaman predict on Saim Ayub, फखर जमां ने एक ऐसे खिलाड़ी को लेकर भविष्यवाणी की है जो आने वाले 4 से 5 सालों में विश्व क्रिकेट का अगला सुपरस्टार होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fakhar Zaman on Future Superstar of World Cricket

Fakhar Zaman predicts Saim Ayub meteoric rise in World Cricket: पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज फखर जमां ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो भविष्य का सबसे खतरनाक बल्लेबाज मान रहे हैं. पाकिस्तानी दिग्गज ने माना है कि वह बल्लेबाज अगले तीन से 4 साल में विश्व क्रिकेट में टॉप तीन बल्लेबाजों में शुमार हो जाएगा. फखर जमां ने सैम अयूब (Saim Ayub) को लेकर भविष्यवाणी की है.  फखर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि "सलामी बल्लेबाज सैम अयूब अगर इसी तरह खेलते रहे तो अगले चार से पांच सालों में दुनिया के टॉप तीन खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे".

 अयूब पिछले कुछ महीनों से शानदार परफॉर्मेंस कर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है.पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान, उन्होंने तीन वनडे मैचों में 125 रन बनाए, जिसमें 82 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था. उनका औसत 41.66 था. इसके बाद उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया और 77.50 की औसत से 155 रन बनाए,. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में 22 साल के इस बल्लेबाज ने 60 की औसत से दो मैचों में 60 रन बनाए.

इसके बाद अयूब पाकिस्तान टीम के साथ साउथ अफ्रीका गए और दो  T20I में 129 रन बनाकर शानदार शुरुआत की, जिसमें उनका औसत 129 का रहा था.  वनडे सीरीज में भी सैम ने शानदार बल्लेबाजी की. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 78.33 की औसत से 235 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल थे. 

दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कराची के इस खिलाड़ी ने 20.50 की औसत से 41 रन बनाए। हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि उन्होंने केपटाउन में दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं की, क्योंकि पहले दिन फील्डिंग करते समय उनके टखने में फ्रैक्चर हो गया था और वे छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे।

Advertisement

 क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बात करते हुए फखर ने कहा,  "सैम इतना शानदार खिलाड़ी है कि अगर वह अगले चार से पांच साल तक इसी तरह से खेलता है, तो वह दुनिया के टॉप तीन खिलाड़ियों में से एक होगा." 

पाकिस्तान अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेल रहा है, जिसमें मुल्तान में पहला टेस्ट 127 रन से जीतकर टीम  1-0 से आगे है. दूसरा टेस्ट 25 जनवरी को मुल्तान में शुरू होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद
Topics mentioned in this article