बुमराह-अफरीदी नहीं, फखर जमां ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज

 Fakhar Zaman react on dangerous bowler in the world Cricket: फखर इस समय दुबई में हैं और आईएलटी20 सीजन 3 में खेल रहे हैं. ऐसे में फखर ने जी स्विच के यू-ट्यूब चैनल पर इंटरव्यू दिया और बातचीत के दौरान सबसे मुश्किल गेंदबाज के नाम का खुलासा किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Fakhar Zaman on dangerous bowler in the world Cricket:

Fakhar Zaman on dangerous bowler in the world Cricket: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज फखर जमां ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना उनके लिए हमेशा मुश्किल रहा है. फखर जमां ने जसप्रीत बुमराह या शाहीन अफरीदी का नाम नहीं लिया है. दरअसल, फखर इस समय दुबई में हैं और आईएलटी20 सीजन 3 में खेल रहे हैं. ऐसे में फखर ने जी स्विच के यू-ट्यूब चैनल पर इंटरव्यू दिया और बातचीत के दौरान सबसे मुश्किल गेंदबाज के नाम का खुलासा किया है. 

पाकिस्तानी दिग्गज फखर जमां ने बुमराह, स्टार्क और अफरीदी को सबसे मुश्किल गेंदबाज नहीं बल्कि इंग्लैंड के जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया है. फखर ने ऑर्चर को लेकर बात की और कहा, मेरे लिए जोफ्रा सबसे खतरनाक गेंदबाज थे. उसकी स्विंग गेंदबाजी मुझे काफी परेशान करती थी. मैंने अब तक अपने करियर में जितने भी गेंदबाज का सामना किया है, उसमें मुझे जोफ्रा ऑर्चर सबसे खतरनाक नजर आए हैं."

फखर जमां ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा कि, इस बार 23 फरवरी को होने वाले भारत-पाक मैच में पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी है. हमने हाल के समय में अच्छा परफॉर्मेंस किया है. पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ये भी कहा कि, "मुझे दुबई में खेलने का अच्छा अनुभव है और उम्मीद है कि भारत के खिलाफ हम यहां जीत जाएंगे."

बता दें कि 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ फखर जमां ने शानदार शतकीय पारी खेली थी और भारत को फाइनल हराने में अहम भूमिका निभाई थी. अब चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रहा है. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है. भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

दूसरी ओर भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh का भव्‍य शुभारंभ | Delhi Election 2025: Mohan Singh Bisht को BJP का Ticket | Bihar News
Topics mentioned in this article