MLC 2025: फाफ डुप्लेसी ने मचाया गदर, टी-20 में महारिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

Faf du Plessis record: मेजर क्रिकेट लीग में टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ (Faf du Plessis) ने इतिहास रच दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Faf du Plessis record in T20, फाफ डुप्लेसिस ने रचा इतिहास
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • फाफ डुप्लेसी ने एमएलसी में एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ शतक बनाया.
  • उन्होंने टी-20 में कप्तान के रूप में आठवां शतक जमाया.
  • फाफ ने बाबर आज़म और माइकल क्लिंगर का रिकॉर्ड तोड़ा.
  • डुप्लेसी एमएलसी में तीन शतक बनाने वाला पहले बल्लेबाज हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Faf du Plessis record in T20: फाफ डुप्लेसी ने इतिहास रच दिया है. मेजर क्रिकेट लीग (Major League Cricket 2025 ) के 21वें मैच में टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ (Faf du Plessis) ने एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ मैच (Texas Super Kings vs MI New York) में शतक जमा दिया है. ऐसा कर उन्होंने टी-20 में कप्तान के तौर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गिया है. फाफ डुप्लेसी  टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बतौर कप्तान फाफ का टी-20 में यह आठवां शतक है. ऐसा कर उन्होंने बाबर आजम और माइकल क्लिंगर के रिक़ॉर्ड को तोड़ दिया है. इन दोनों ने कप्तान के तौर पर खेलते हुए अपने टी-20 करियर में 7 शतक लगाए थे. बता दें कि विराट कोहली के नाम बतौर टी-20 कप्तान 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. (Most T20 Hundreds by a Captain)

टी-20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
8* – फाफ डु प्लेसिस
7 – माइकल क्लिंगर 
7 – बाबर आज़म 
5 – विराट कोहली 
5 – जेम्स विंस

ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

मेजर क्रिकेट लीग में फाफ का यह तीसरा शतक है. फाफ डु प्लेसिस एमएलसी इतिहास में 3 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर डु प्लेसिस ने  फिन एलन को पीछे छोड़ दिया है. फिन एलन ने MLC इतिहास में दो शतक लगाए हैं. बता दें कि एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ मैच में फाफ ने केवल 51 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया. 

Advertisement

एमएलसी (MLC) इतिहास में सबसे ज़्यादा शतक (Most Hundreds in MLC History)

3* – फाफ डु प्लेसिस (15 पारी)
2 – फिन एलन (15 पारी) 
1 – आंद्रे फ्लेचर (4 पारी) 
1 – रयान रिकेल्टन (6 पारी) 
1 – ग्लेन मैक्सवेल (12 पारी) 
1 – निकोलस पूरन (14 पारी)

Advertisement

फाफ डु प्लेसिस 40 साल की आयु के बाद दो टी-20 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर फाफ, जुबैर अहमद से आगे निकल गए हैं.

Advertisement

40 साल उम्र के बाद सबसे ज़्यादा पुरुष टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज (Most Men's T20 hundreds after 40s)

2* – फाफ डु प्लेसिस (43 इनिंग्स) 
1 – जुबैर अहमद (4 इनिंग्स) 
1 – इमरान जनत (15 इनिंग्स) 
1 – ग्राहम हिक (23 इनिंग्स) 
1 – पॉल कॉलिंगवुड (29 इनिंग्स)

Advertisement

बता दें कि 40 साल की उम्र में भी फाफ लगातार फ्रेंचाइजी क्रिकेट में धमाका कर रहे हैं. मैच की बात करें तो पहले टेक्सास सुपर किंग्स ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन बनाए. फाफ 53 गेंद पर 103 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में फाफ ने 5 चौके और 9 छक्के लगाए. फाफ के अलावा डोनोवन फ़ेरेरा ने 20 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. वहीं,  टेक्सास सुपर किंग्स की टीम इस मैच को 39 से जीतने में सफल हो गई. एमआई न्यूयॉर्क की टीम 20 ओवर में 184/9 का स्कोर  ही बना सकी. फाफ को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

Featured Video Of The Day
Weather Update: Landslide से Kedarnath यात्रा पर लगा ब्रेक, Sonprayag में रोके गए यात्री|Uttarakhand
Topics mentioned in this article