मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर के साथ होटल के बाहर गन पॉइंट पर हुई लूटपाट, क्रिकेट जगत में मची सनसनी

SA20 League; Fabian Allen: एलन की बात करें तो कैरेबियाई स्टार ने 20 वनडे और 34 टी20 मैच खेले हैं और क्रमश: 200 और 267 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में सात विकेट और टी20ई में 24 विकेट भी झटके.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
SA20 League; Fabian Allen

SA20 League: SA20 लीग का प्लेऑफ़ चरण शुरू हो गया है. कुल छह में से चार टीमों ने नॉकआउट में अपनी जगह बना ली है. डरबन सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप मंगलवार को क्वालीफायर 1 मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगे जबकि पार्ल रॉयल्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स बुधवार को एलिमिनेटर में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. हालाँकि, पहले प्लेऑफ़ गेम की पूर्व संध्या पर, एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जिसने दक्षिण अफ़्रीकी लीग में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर चिंता बढ़ा दी. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर फैबियन एलन पर जोहान्सबर्ग में पार्ल रॉयल्स टीम होटल के बाहर बंदूक की नोक पर हमला किया गया और लूटपाट की गई.

यह भी कहा गया कि 28 वर्षीय ऑलराउंडर पर प्रसिद्ध सैंडटन सन होटल के पास बंदूक से लैस हमलावरों ने हमला किया था. एलन का फोन और बैग समेत निजी सामान भी जबरन छीन लिया गया. "हमारे मुख्य कोच आंद्रे कोली, जो जमैका के ही रहने वाले हैं, उन्होने फैबियन से संपर्क किया. ओबेड मैककॉय (वेस्टइंडीज के एक अन्य अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी) के माध्यम से सफलतापूर्वक संपर्क स्थापित किया गया. वह ठीक हैं. सीएसए (CSA) और उनकी टीम, पार्ल रॉयल्स, साझा कर सकते हैं यदि कोई है तो अधिक विवरण, "सीडब्ल्यूआई के एक शीर्ष अधिकारी ने क्रिकबज को बताया.

रॉयल्स ने SA20 2023-24 के ग्रुप चरण में पांच मैच जीते और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहे. एलन की बात करें तो कैरेबियाई स्टार ने 20 वनडे और 34 टी20 मैच खेले हैं और क्रमश: 200 और 267 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में सात विकेट और टी20ई में 24 विकेट भी झटके.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार एलेन के साथ 25 जनवरी को जोहानिसबर्ग में होटल के बाहर बंदूक की नोक पर लूटपाट हुई थी जिसके बाद लीग के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही थी. उनकी टीम पार्ल रॉयल्स ने मंगलवार को जारी बयान में कहा ,‘‘ जोहानिसबर्ग में 25 जनवरी को तड़के फेबियन एलेन के साथ हुई इकलौती घटना से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट के बाद पार्ल रॉयल्स बताना चाहते हैं कि एलेन सुरक्षित हैं और बुधवार को होने वाले एलिमिनेटर की तैयारी कर रहे हैं। वह टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका 20 में अपने समय का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं.''

Advertisement

इसमें आगे कहा गया ,‘‘ फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर लीग के साथ काम कर रही है. खिलाड़ियों को निजी समय भी चाहिये. उस घटना के बाद खिलाड़ी को जरूरी सहायता मुहैया कराई गई है और वह अगले मैच में चयन के लिये उपलब्ध है.'' बयान के अनुसार,‘‘ हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि आगे उसकी और उसकी टीम की सुरक्षा को लेकर अफवाहों से बचे और उसे जरूरी मैच पर फोकस करने दे.''

Advertisement

लीग ने भी खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित की है. एक सूत्र ने कहा,‘‘लीग के सुचारू संचालन के लिये हर खिलाड़ी और स्टाफ की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. लीग से जुड़े हर व्यक्ति की सुरक्षा को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Factory Blast: Samastipur में बड़ा हादसा, पूसा की एल्युमिनियम फैक्‍ट्री में विस्‍फोट
Topics mentioned in this article