- सिराज ने अंतिम टेस्ट के पांचवें दिन तीन विकेट लेकर भारत को 6 रन की रोमांचक जीत दिलाई.
- सिराज ने इस सीरीज में कुल 23 विकेट लिए और दोनों टीमों में सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए.
- BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सिराज के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य का महत्वपूर्ण एसेट बताया.
Mohammed Siraj Big Asset for India: भारत ने उतार-चढ़ाव से भरे बेहद रोमांचक पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को यहां मोहम्मद सिराज के करिश्माई प्रदर्शन से इंग्लैंड को छह रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी जिसे क्रिकेट की दो दिग्गज टीमों के बीच बेहद कड़े मुकाबले के रूप में हमेशा याद किया जाएगा. सिराज ने तूफानी गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 104 रन देकर पांच विकेट चटकाए और टीम की जीत के नायक साबित हुए. उन्होंने श्रृंखला में कुल 23 विकेट चटकाए और दोनों टीमों में सबसे सफल गेंदबाज रहे. वहीं बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ओवल टेस्ट के बाद एनडीटीवी से खास बातचीत की है और उन्होंने मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उन्हें फ्यूचर एसेट बताया है.
आखिरी दिन भारत की रोमांचक जीत
भारत के 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन जब छह विकेट पर 339 रन बनाए थे जब खराब रोशनी और बारिश के कारण खेलना रोकना पड़ा था. इंग्लैंड को अंतिम दिन जीत के लिए 35 रन जबकि भारत को चार विकेट की दरकार थी. सिराज की अगुआई में भारत ने हालांकि इंग्लैंड को 85.1 ओवर में 367 रन पर समेट दिया और रोमांचक जीत दर्ज की. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 126 रन देकर चार विकेट चटकाए. कंधे में चोट बावजूद क्रिस वोक्स एक हाथ में बल्ले थामे अंतिम बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे और काफी दर्द के बावजूद मैदान पर डटे रहे लेकिन अंतत: सिराज ने गस एटकिंसन (17) को बोल्ड करके भारत को जीत दिला दी.
'इस टीम ने खुद को स्थापित किया'
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एनडीटीवी के साथ बातचीत करते हुए कहा कि टीम इंडिया ने कमाल कर दिया. राजीव शुक्ला ने ओवल में भारत की जीत पर कहा,"मैं यही कहूंगा कि कमाल किया है. इस बार कमाल लड़कों ने कमाल किया. क्योंकि जब ये टीम बनी थी तो ऐसा लगता था कि सब उतने अनुभवी नहीं है, उतने सीनियर नहीं है, उतने इतने बड़े नाम नहीं है. लेकिन उन्होंने अपने आप को स्थापित कर लिया."
'इंग्लैंड के दर्शक भी अचंभित'
राजीव शुक्ला ने यूथ ब्रिग्रेड को लेकर आगे कहा,"जिस तरह से जो परफॉर्मेंस दी है, कमाल परफॉर्मेंस इनकी रही है. जितने नाम आपने लिए इन सब लोगों ने कमाल किया." आकाश दीप के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा,"जब माहौल बनता तो आकाश दीप ने उसमें पांच विकेट उसने ले डाले. इसके बाद उस दिन जिस तरह से उसने नॉइटवाचमैन आकर 68 रन बना दिए. इंग्लैंड के दर्शक भी अचंभित थे. भारत की इस टीम की परफॉर्मेंस देख के."
शुभमन गिल के नेतृत्व की तारीफ करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा,"गिल का नेतृत्व बहुत अच्छा रहा और किस मुसीबत में मतलब इंजरी के बाद ऋषभ पंत ने जाके बैटिंग की है. आज वोक्स ने भी वही काम किया. ये एक प्रेरणा बनती है. और टेस्ट क्रिकेट जिंदा हो गया. लोग टेस्ट क्रिकेट समझते थे, खत्म हो गया. लेकिन इसमें देखों लोगों की कितनी दिलचस्पी रही टेस्ट क्रिकेट में ये कमाल की बातें हुई है."
सिराज फ्यूचर के बहुत बड़े एसेट
मोहम्मद सिराज ने इस मैच में पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके. आखिरी दिन उन्होंने तीन विकेट लिए और एक ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई. सिराज को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. सिराज के प्रदर्शन को लेकर बोलते हुए राजीव शुक्ला ने कहा,"मैं शुरू से यह मानता था कि उसके अंदर बहुत टैलेंट है और एक तो वो है कि वो इंजरी प्रोन नहीं है. कितनी भी ओवर डालो कितने भी कराओ, वो लगातार डालता रहता है तो ये उसकी बहुत अच्छी खासियत है. हमारे लिए फ्यूचर का बहुत बड़ा एसेट है."
प्रसिद्ध कृष्णा के प्रदर्शन पर बोलते हुए राजीव शुक्ला ने कहा,"प्रसिद्ध कृष्णा ने भी आठ विकेट लिए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी बहुत अच्छी बॉलिंग डाली हैं. उनकी थोड़ी शॉर्ट पिच वाली गेंदों का फायदा लेते थे इंग्लिश बल्लेबाज, इसके अलावा जो भी गुड लेंथ पर और यार्कर डाली, उसे नहीं खेल पाते थे."
मोहम्मज सिराज एकमात्र ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज रहे, जिन्होंने सीरीज के सभी मैच खेले. जहां बाकी अन्य तेज गेंदबाजों के वर्कलोड की बात हुई, सिराज को लेकर इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई. क्या बीसीसीआई सिराज के वर्कलोड को ध्यान में रखेगी, इसको लेकर राजीव शुक्ला ने कहा,"निश्चित रूप से थक ही नहीं रहा है. निश्चित रूप जो खिलाड़ी जो भी मदद चाहेगा, उसकी मदद की जाएगी. इसमें कोई शक नहीं है."
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: "आपने मांगा, मैंने किया..." मोहम्मद सिराज ने हकीकत में बदली डेल स्टेन की भविष्यवाणी