पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने गांगुली को दी नसीहत, पढ़ें विराट-सौरव विवाद पर क्या कहा

विराट-सौरव विवाद पर पाकिस्तानी पूर्व कप्तान सलमान बट ने अपना विचार दिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा है...

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विराट कोहली और सौरव गांगुली
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सौरव-विराट विवाद पर पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने रखा अपना विचार
  • कहा- गांगुली को सामने आना चाहिए और इन विवादों को खत्म करना चाहिए
  • विराट कोहली ने कल प्रेस कांफ्रेंस में कई सवालों का दिया जा जवाब
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय टीम (Indian Team) दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. टीम इंडिया को यहां मेजबान टीम के साथ क्रमशः तीन-तीन मैचों की टेस्ट और वनडे श्रृंखला खेलनी है. अफ्रीकी दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के टेस्ट प्रारूप के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वनडे प्रारूप से कप्तानी जानें के बाद पहली बार बयान दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें T20 प्रारूप में लगातार भारतीय टीम का कप्तान बने रहने के लिए किसी ने नहीं कहा. 

दरअसल हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बताया था कि उन्होंने कोहली को T20 प्रारूप में कप्तान पद पर बनें रहने के लिए समझाया था, लेकिन उन्होंने अपने बढ़ते वर्ल्ड लोड को देखते हुए इसे छोड़ने का फैसला लिया. अब जब खुद कोहली ने गांगुली के इस बात को सिरे से नकार दिया है. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच बड़ा विवाद पनपता हुआ नजर आ रहा है.

पाकिस्तान में विंडीज क्रिकेटरों पर कोविड की मार, ये 5 खिलाड़ी निकले पॉजिटिव और...

भारतीय क्रिकेट में चल रहे इसी उठापटक के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 37 वर्षीय पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने अपना विचार रखा है. पड़ोसी देश के पूर्व कप्तान ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेट की भलाई के लिए गांगुली को सामने आना चाहिए और इन जन्मे विवादों को जवाब देकर समाप्त करना चाहिए.

उन्होंने कहा विराट कोहली ने सबके सामने जो बात कही है वह छोटी बात नहीं है. एक तरफ गांगुली कहते हैं कि उन्होंने विराट को T20 प्रारूप से कप्तानी छोड़ने से मना किया था, वहीं दूसरी तरफ कोहली का कहना है कि बीसीसीआई की तरफ से किसी भी अधिकारी ने इस मुद्दे पर उनसे कभी बात नहीं की. इस गंभीर मामले पर दोनों खिलाड़ियों के अलग-अलग बयान हैं. इस मसले को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

अफ्रीकी दौरे के लिए रवाना हुए भारतीय शेर, देखें तस्वीर

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि यह मुद्दा केवल कप्तानी का नही है. माना कि रोहित का बतौर कप्तान बेहतर रिकॉर्ड है. लेकिन एक वरिष्ठ खिलाड़ी से अचानक कप्तानी लेकर जिस तरह से दूसरे खिलाड़ी को सौंपा गया है वह रवैया सही नहीं है. सौरव को चाहिए वह इस मामले पर बातचीत कर हल निकालें. नहीं तो उनके और कोहली के बीच का विश्वास टूट सकता है. 

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पर कोविड का साया, कप्‍तान कमिंस एडिलेड टेस्‍ट से बाहर

. ​

Featured Video Of The Day
Haryana Double Suicide Case: ASI संदीप लाठर का अंतिम संस्कार, जांच में खुल रही नई परतें | IAS Puran
Topics mentioned in this article