कोहली को भी मिले थे अनेकों ऑफर, लेकिन इस बड़े विचार के कारण पूर्व कप्तान हमेशा आरसीबी के साथ बने रहे

साल 2022 में आरसीबी के साथ बातचीत में विराट कोहली ने विस्तार से बताया था कि उन्होंने क्यों बड़े प्रस्ताव मिलने के बावजूद आरसीबी का साथ नहीं छोड़ा

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली

इस समय करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के बीच गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के मुंबई इंडियंस से जुड़ने के ही चर्चे हैं. फैंस पांड्या के बारे में बातें कर रहे हैं, तो पंडित अपने-अपने नजरिय से इस ट्रेड की समीक्षा कर रहे हैं. वास्तव में, यह अभी यहीं ही खत्म होने नहीं जा रहा. बहरहाल, आपको बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के जीवन में भी एक समय ऐसा आया था, जब वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) का साथ छोड़ना चाहते थे, लेकिन आखिर में फिर उन्होंने अपना मन बदल लिया. अब यह तो आप जानते हैं कि करीब एक दशक तक आरसीबी का कप्तान रहने के बावजूद कोहली फ्रेंचाइजी को एक भी खिताब नहीं जिता सके थे.

हार्दिक की ट्रेडिंग पर बने मजेदार मीम्स का लुत्फ उठाएं

शास्त्री की 2024 वर्ल्ड कप की बड़ी भविष्यवाणी के बारे में जानें

आरसीबी के साथ बातचीत में साल 2022 में कोहली ने खुलासा किया कि कैसे अनेकों बार बाकी फ्रेंचाइजी टीमों ने उनसे अपना नाम नीलामी में भेजने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने आरसीबी के साथ बने रहने का फैसला किया. कोहली ने कहा कि ईमानदारी से कहूं, तो मैंने इसके बारे में सोचा. और मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि अनेकों बार बाकी टीमों ने मुझसे मेरा नाम नीलामी में भेजने को कहा.

Advertisement

पूर्व कप्तान बोले कि मैंने उनकी इस बात पर काफी  सोचा भी. दिन की समाप्ति पर मेरी स्थिति भी प्रत्येक उस शख्स की तरह थी, जो कई  साल एक जीवन जीता है, फिर आप मृत्यु को प्राप्त होते हो और जीवन अपनी गति से आगे बढ़ता है. यहां बहुत से महान लोग होंगे, जिन्होंने ट्रॉफियां जीती लेकिन कोई भी आपको इस तरह से नहीं देखता है. कमरे में कोई भी आपको यह कहकर संबोधित नहीं करता, "अरे वह आईपीएल चैंपियन हैं या वह विश्व चैंपियन है"

Advertisement

तब विराट ने आरसीबी से जुड़े रहने के पीछे अपनी सोच को बयां करते हुए कहा था, 'यह उस तरह का मामला है कि अगर आप एक अच्छे इंसान हैं, तो लोग आपको पसंद करते हैं. अगर आप खराब शख्स हैं तो लोग आपसे दूर रहते हैं. और आखिर में कुल मिलाकर जीवन इसी का नाम है.' कोहली ने कहा कि आरसीबी ने तब उन पर भरोसा बनाए रखा, जब कोई भी फ्रेंचाइजी उन पर विश्वास नहीं कर रही थी. और यह बात मेरे लिए किसी दूसरी टीम के साथ जुड़कर आईपीएल ट्रॉफी जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 के लिए गृह मंत्री Amit Shah की वो रणनीति जिस पर 6 महीने पहले से ही BJP जुट गई है