Australia Masters Beat England Masters By 3 Wicket: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का 15वां मुकाबला 12 मार्च को इंग्लैंड मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम नाथन रियरडन और डेनियल क्रिश्चियन के उम्दा अर्धशतकीय पारियों के बदौलत पांच गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही.
इंग्लैंड ने बनाए थे 209 रन
रायपुर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए टिम एम्ब्रोस सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने मैच के दौरान कुल 44 गेंदों का सामना किया. इस बीच 156.82 की स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाने में कामयाब रहे.
एम्ब्रोस के अलावा पारी का आगाज करते हुए कप्तान इयोन मोर्गन का बल्ला भी खूब चला. मैच के दौरान उन्होंने कुल 32 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 200.00 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाने में कामयाब रहे. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए डी मैडी ने 19 गेंद में 152.63 की स्ट्राइक रेट से 29 रनों का योगदान दिया.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीन गेंदबाजों ने चटकाए विकेट
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की तरफ से कुल तीन गेंदबाज क्रमशः एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. ये गेंदबाज जेम्स पैटिंसन, बी मैकगैन और स्टीव ओ'कीफ थे. पैटिंसन ने मैडी, मैकगैन ने पी मस्टर्ड और कीफ ने मॉर्गन को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को तीन विकेट से मिली जीत
इंग्लैंड की तरफ से मिले 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाथन रियरडन ने 39 गेंद में 212.82 की स्ट्राइक रेट से 83 रन की सर्वाधिक पारी खेली. उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए डेनियल क्रिश्चियन ने 28 गेंद में 217.86 की स्ट्राइक रेट से 61 रन का योगदान दिया. जिसके बदौलत कंगारू टीम ने 19.1 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.
टिम ब्रेसनन ने चटकाए पांच विकेट
इंग्लैंड मास्टर्स की तरफ से टिम ब्रेसनन ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए, लेकिन इसके बावजूद टीम को जीत नसीब नहीं हुई. ब्रेसनन के अलावा बॉयड रैंकिन और मोंटी पनेसर ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें- 'उसे हटा देना चाहिए...', शाहीन अफरीदी की वजह से हार रही है पाकिस्तान? पूर्व दिग्गज ने बाहर करने की मांग की