एशेज के करीब दर्जन भर सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कैचों का लुत्फ उठाइए, चुनिए अपना बेस्ट कैच, VIDEO

साल 1882-83 में शुरू हुई इस एशेज सीरीज के वृहद्ध और करीब 137 साल के इतिहास में एक से बढ़कर एक कारनामे दोनों देशों के खिलाड़ियों ने किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
एशेज ट्रॉफी की तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेहतरीन कैचों की प्रदर्शनी देखिए!
ये कैच नहीं देखे, तो कुछ नहीं देखा !
ये कैच आपका दिन बना देंगे!
नई दिल्ली:

दुनिया भर में एशेज सीरीज का एक अपना ही मुकाम है. और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली इस सीरीज को दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक सीरीज माना जाता है. कई ऐसे ऐतिहासिक कारनामे एशेज में हुए हैं, जिसे देखकर क्रिकेटप्रेमियों ने दांत तले उंगली दबा ली. फिर चाहे यह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या फिर फील्डिंग हो. सभी डिपार्टमेंटों में दोनों टीमों के दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखरते हुए इस सीरीज को एक अलग ही मुकाम दिला दिया. 

साल 1882-83 में शुरू हुई इस एशेज सीरीज के वृहद्ध और करीब 137 साल के इतिहास में एक से बढ़कर एक कारनामे दोनों देशों के खिलाड़ियों ने किए हैं. और पिछले करी पंद्रल साल के भीतर हुई सीरीज में तो ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला, जब सभी को मंत्रमु्ग्ध कर गया. और इसने टेस्ट क्रिकेट को एक नयी ही ऊंचाई प्रदान की. 

Advertisement

इसी के तहत हालिया सालों के बेस्ट कैच में आपके लिए लेकर आए हैं. ये ऐसे कैच हैं, जो एक से बढ़कर एक हैं. और ये आपको रोमांचित करने के साथ-साथ ही विस्मित भी कर देंगे. ऐसे कैच, जिनका जिक्र हमेशा ही क्रिकेट इतिहास में होगा.

Advertisement

VIDEO:  विराट ने कुछ दिन पहले ही अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Advertisement

उम्मीद है कि इन कैचों ने आपके दिल को एकदम बाग-बाग कर दिया होगा. और जब जबकि कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन है, तो हम आपके लिए इसी तरह के रोमांचक कारानामे लेकर आते रहेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
CBSE 2025 Results Out: 88.39% छात्र हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी | Breaking News
Topics mentioned in this article