इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय पर ECB ने लगाया बैन और ठोका जुर्माना, IPL में खेलने से किया था मना

आपको बता दें इससे पहले आईपीएल (IPL 2022) के लिए गुजरात टाइटंस (GT) द्वारा खरीदे गए रॉय ने बायो बबल का हवाला देते हुए लीग के 15वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था. ईसीबी (ECB) ने कहा कि जेसन रॉय ने स्वीकार किया है कि उसका आचरण क्रिकेट के हितों के अनुकूल नहीं था

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
उनका ये बैन 12 महीने का भी हो सकता है.
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दो मैचों के लिए बैन लगा दिया है. इतना ही नहीं ईसीबी ने प्रतिबंध लगाने के अलावा रॉय पर 2,500 यूरो का जुर्माना भी ठोका है. बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि रॉय पर बैन और जुर्माना उनके बुरे व्यवहार के कारण लगा है. साथ ही  बोर्ड ने ये  चेतावनी भी दी है कि अगर उनके व्यवहार में सुधार नहीं देखा जाता है तो उनका ये बैन 12 महीने का  भी हो सकता है. 

यह पढ़ें- IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच मुंबई इंडियंस के साथ, देखिए DC का पूरा शेड्यूल, तारीख, समय और वेन्यू

आपको बता दें इससे पहले आईपीएल (IPL 2022) के लिए गुजरात टाइटंस (GT) द्वारा खरीदे गए रॉय ने बायो बबल का हवाला देते हुए लीग के 15वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था. ईसीबी (ECB) ने कहा कि जेसन रॉय ने स्वीकार किया है कि उसका आचरण क्रिकेट के हितों के अनुकूल नहीं था या उससे क्रिकेट, ईसीबी और खुद उनकी छवि को ठेस पहुंची है. जेसन ने ईसीबी की निर्देश 3.3 का उल्लंघन किया है. इसके अलावा उन पर 2,500 यूरो का जुर्माना लगाया गया है और उन्हें यह फाइन 31 मार्च 2022 तक भरना होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- अजब-गजब ! बोल्ड करने के बाद गेंदबाज ने बल्लेबाज को जड़ दिया जोरदार मुक्का- Video

पिछले साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलने वाले जेसन रॉय को इस सीजन गुजरात टाइटंस ने बेस प्राइज दो करोड़ रूपये में खरीदा था,वैसे इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड की ओर से रॉय को इस सजा का कोई कारण नहीं बताया गया है. 

Advertisement

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dev Deepawali: 25 लाख दीयों से जगमगाए घाट, बड़ी संख्या में Varanasi पहुंचे सैलानी