Danni Wyatt: कभी विराट कोहली को प्रपोज कर बटोरी थी सुर्खियां, अब अपनी गर्लफ्रेंड से रचाई शादी

Danni Wyatt: 32 साल की डैनी वाइट ने साल 2014 में एक ट्वीटर पोस्ट के जरिए भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को प्रपोज कर सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था,"कोहली मैरी मी."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Danni Wyatt: इंग्लिश महिला क्रिकेटर डैनी वाइट ने अपनी गर्लफ्रेंड से रचाई शादी

इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी डैनी वाइट आखिरकार शादी के बंधन में बंध गई हैं. डैनी वाइट ने 10 जून को ब्रिटेन के लंदन में चेल्सी ओल्ड टाउन हॉल में अपनी लंबे समय की साथी जॉर्जी हॉज से शादी की है. बता दें, दोनों ने 2023 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में सगाई की थी और 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.  डैनी वाइट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं. 10 जून को डैनी वाइट और जॉर्जी हॉज दोनों ने अपनी शादी की घोषणा करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट साझा की. इन दोनों से कुछ तस्वीरें साझा करने के अलावा, पोस्ट में एक कैप्शन भी है जिसमें लिखा है: "इसे आधिकारिक बना रही हूं."

कोहली को किया था प्रपोज

32 साल की डैनी वाइट ने साल 2014 में एक ट्वीटर पोस्ट के जरिए भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को प्रपोज कर सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था,"कोहली मैरी मी." उनकी ये पोस्ट जमकर वायरल हुई थी. बाद में उन्होंने इस पोस्ट को लेकर कहा था कि यह सिर्फ एक मजाक था.

Advertisement

कौन हैं जॉर्जी होस

​डैनी वायट की हमसफर जॉर्जी होस पूर्व फुटबॉलर हैं और वो फुटबॉल टीम की मैनेजर भी हैं. जॉर्जी हॉज लंदन में फुटबॉल प्रतिभा एजेंट के रूप में काम करती हैं. वर्तमान में वह सीएए बेस में महिला फुटबॉल की प्रमुख हैं, जो फुटबॉलरों के करियर विकास के लिए समर्पित एजेंसी है. डैनी वाइट और हॉज दोनों ने 2019 में डेटिंग शुरू की और लंदन में एक साथ रह रहे हैं.

Advertisement

बात अगर डैनी वाइट की करें तो हाल ही में वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच और तीन वनडे मैचों में सीरीज के लिए इंग्लैंड की महिला टीम का हिस्सा थीं. डैनी वाइट ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय में 48 गेंदों में 87 रनों की आक्रामक पारी खेलकर अपनी टीम को 34 रनों की जोरदार जीत दिलाई थी.

Advertisement

 दूसरी तरफ विराट कोहली टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के साथ न्यूयॉर्क में है. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. भारतीय टीम के दो मैचों में चार अंक हैं और टीम इंडिया सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने से सिर्फ एक जीत दूर है. इन दोनों मैचों में विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी. हालांकि, कोहली दोनों मौके पर विफल रहे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट अमेरिका के खिलाफ मैच में भी कोहली के ही ओपनिंग करवाता है या फिर जायसवाल की टीम में वापसी होती है.

यह भी पढ़ें: SA vs BAN: अंपायर के फैसले पर जमकर हुआ बवाल...चौके की जगह दे दिया आउट, ICC का यह नियम बांग्लादेश पर पड़ा भारी

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: रोहित शर्मा का बड़ा कारनामा, 2 रन बनाते ही इस दिग्गज को छोड़ा पीछे, अब विराट से 'टक्कर'

Featured Video Of The Day
Israel Tel Aviv Airport Attacked By Houthi: इजरायल में आग की तबाही के बीच हूतियों की विनाशलीला
Topics mentioned in this article