."\n"
Advertisement

न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 12 mins
न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) पैडल शॉट खेलकर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग से सिंगल हासिल किया|

14.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

14.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

14.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

14.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेलने गए| बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद मिड ऑफ की ओर हवा में गई, फील्डर गेंद को पकड़ने गए लेकिन बॉल उनके आगे जा गिरी| बाल बाल बचे बल्लेबाज़, एक रन हो गया|

14.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए 2 रन लिया|

13.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

13.5 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

13.4 ओवर (2 रन) एक और बार कैच का मौका था लेकिन ये कैच पकड़ना काफ़ी मुश्किल था जिसके कारण, गेंद हाथ से निकालकर मिड विकेट की दिशा में गई जहाँ से एक रन मिला|

13.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

13.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेलकर मोईन ने एक रन लिया|

13.1 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

12.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए, सर के पास गेंद को आने दिया, आँखों के सामने खेला गया शॉट!! पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए| 13 के बाद 94/2 इंग्लैंड|

12.5 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस!! फाइन लेग की दिशा में उसे खेला, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

12.4 ओवर (0 रन) इस गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|

12.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

12.2 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग नीषम द्वारा पॉइंट पर!! अपने बाएँ ओर डाईलगाकर गेंद को रोका और एक निश्चित चौका बचा दिया| रिवर्स स्वीप का इस्तेमाल किया गया था|

12.1 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को खेला, फील्डर तैनात, एक ही रन से सहमत हुए बल्लेबाज़|

12.1 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर थी ये गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

11.6 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

11.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

11.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

11.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

11.2 ओवर (3 रन) शानदार फील्डिंग यहाँ पर फिलिप्स के द्वारा देखने को मिला, अपनी टीम के लिए 1 रन बचाया| आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, गैप में गई बॉल 3 रन मिला|

11.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! हलके हाथों से गेंद को ऑन साइड पर मोड़ते हुए रन हासिल किया|

10.5 ओवर (1 रन) इस बार पैड्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, एक ही रन मिला|

10.4 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री मलान द्वारा| ये चौथा चौका है उनका इस दिशा में| ऐसा लग रहा है कि यहाँ पर घर बना लिया है| केन को वहां इनके लिए फील्डर रखना चाहिए|

10.3 ओवर (0 रन) रिवर्स स्वीप करने गए थे लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़|

10.2 ओवर (4 रन) चौका! मलान का फेवरेट शॉट, लगातार उसी दिशा में खेलते हैं और बाउंड्री बटोर लेते हैं| इस गेंद को रूम बनाकर कवर्स की दिशा में खेला और बाउंड्री बटोर लिया|

10.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन!! सामने की तरफ उठाकर खेला, एक ही रन मिला|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
AAP ने कहा "अकेले लड़ेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025", क्या हैं इसके मायने?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: