4.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!!! पहला बड़ा झटका यहाँ पर इंग्लिश टीम को लगता हुआ| जोस बटलर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| नासुम अहमद के हाथ लगी पहली विकेट|
4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
4.2 ओवर (2 रन) फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से दो रन हासिल गया|
4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
3.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की ओर फ्लिक किया जहाँ से एक रन मिला गया| 4 ओवर के बाद 37 बिना किसी नुकसान के इंग्लैंड|
3.5 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को सामने की ओर पंच करते हुए तेज़ी से सिंगल लिया|
3.4 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में खेलकर सिंगल निकाला|
3.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
3.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
3.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
3.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
2.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुश करते हुए 2 रन लिया|
2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
2.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! इंग्लैंड की ओर से पहला सिक्स जोस बटलर के बल्ले से आती हुई| शानदार शॉट सामने की ओर खेला यहाँ पर| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के सर के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल| गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
2.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर एक रन लिया|
2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
2.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में खेल जहाँ से एक रन मिला|
1.6 ओवर (4 रन) चौका! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| अंदरूनी किनारा लगा और फाइन लेग पर चौका बटोरा|
1.5 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
1.5 ओवर (1 रन) वाइड!! एक अतरिक्त रन यहाँ पर आती हुई|
1.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|
1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
1.1 ओवर (1 रन) ओवर थ्रो के रूप में आया एक रन!! एलबीडबल्यू की हुई भी हुई लेकिन अम्पायर ने मना किया| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| ऑफ साइड की ओर गई गेंद| फील्डर ने नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप को लगाकर आगे की ओर निकाल गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भगाकर एक रन लिया|
0.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
0.5 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
0.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
0.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
0.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हुई इस रन चेज़ की शुरुआत!!! जेसन रॉय ने आते ही पहली ही गेंद पर लगाया बाउंड्री! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल किया|
4.6 ओवर (1 रन) 1 रन|