Eng vs Afg: इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर किया अभियान का आगाज

Eng vs Afg Live Cricket Score: लेफ्टी पेसर सैम कुरैन (3.4-0-10-5), जिन्होंने पांच विकेट चटकाए. स्टोक्स और वुड को दो-दो, तो वोक्स को 1 विकेट मिला. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Eng vs Afg Live: लेग स्पिनर राशिद पर अफगानी प्रशंसकों की नजरें रहेंगी
पर्थ:

England vs Afghanistan, 14th Match: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के तहत आज शुरू हुए सुपर-12 राउंड के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने आसानी से अफगानिस्तान को पाठ पढ़ाते हुए उसे पांच विकेट से हराकर अपने अभियान का आगाज किया. मिले आसान 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूं तो इंग्लैंड के दोनों ओपनर कप्तान जोस बटलर (18) और एलेक्स हेल्स (19) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. लेकिन लक्ष्य छोटा होने के कारण कभी भी इंग्लिश टीम तनाव या दबाव में  नहीं दिखी. डेविड मलान (18), बेन स्टोक्स (2) और हैरी ब्रूक (7) भी सस्ते में आउट जरूर हुए, लेकिन यह एकदम साफ था कि इंग्लैंड ही यह मैच जीतेगा. और उसने 18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. 

SCORE BOARD

इससे पहले न्योता पाने के बाद अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 112 रन पर ही ऑलआउट हो गयी. इंग्लैंड के बेहतरीन अटैक के सामने अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही, जब तीसरे ही ओवर में गुरबाज (10) को मार्क वुड ने विकेट के पीछे लपकवा दिया. दूसरे ओपनर हजरतुल्लाह (7) भी जल्द ही आउट हो गए. यहां से इब्राहिम जादरान (32) और उस्मान घानी (30) ने कुछ देर जरूर विकेट पर टिकने का माद्दा दिखाया, लेकिन ये दोनों क्या आउट हुए कि मानो आयाराम-गयाराम जैसे हालात हो गए. और इसके पीछे जिम्मेदार रहे लेफ्टी पेसर सैम कुरैन (3.4-0-10-5), जिन्होंने पांच विकेट चटकाए. स्टोक्स और वुड को दो-दो, तो वोक्स को 1 विकेट मिला. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. मैच में खेलीं दोनों देशों की वास्तविक XI इस प्रकार रहीं: 

इंग्लैंड: 1. जोस बटलर (कप्तान) 2. एलेक्स हेल्स 3. डेविड मलान 4. बेन स्टोक्स 5. हैरी ब्रूक 6. मोइन अली 7. लियाम लिविंगस्टोन 8. सैम कुरैन 9. क्रिस वोक्स 10. आदिल राशिद 11. मार्क वुड

Advertisement

1. मोहम्मद नबी (कप्तान) 2. हजरतुल्लाह जजई 3. रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर) 4. इब्राहिम जादरान 5. उस्मान घानी  6. नजीबुल्लाह जादरान 7. अजमतुल्लाह ओमाराजी 8. राशिद खान 9. मुजीब-उर-रहमान 10. फरीद अहमद मलिक 11. फजलहक फारुकी

Advertisement

England vs Afghanistan, 14th Match, Super 12 Group 1 Live Cricket Score, Commentary



Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Jammu Kashmir पर PoK वाली राजनीति कहां से हुई थी शुरू, जानें History | War