जॉनी बेयरस्टॉ की शतकीय पारी से संभली इंग्लिश टीम, पिछली सात पारियों में इंग्लैंड के लिए पहला शतक

एक समय पर इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 36 रन था लेकिन बेयरस्टॉ और स्टोक्स ने उसे सात विकेट पर 258 रन तक पहुंचाया

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
जॉनी बेयरस्टॉ की शतकीय पारी से संभली इंग्लिश टीम, पिछली सात पारियों में इंग्लैंड के लिए पहला शतक
एक समय पर इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 36 रन था
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड को कुछ हद तक बचाया
  • इस बार एशेज में इंग्लैंड के लिए पहला शतक
  • इंग्लैंड के 36 रन पर आउट हो गए थे 4 खिलाड़ी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

जॉनी बेयरस्टॉ (Jonny Bairstow) के साहसिक शतक और बेन स्टोक्स (Ben Stokes)के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने खराब शुरूआत के बाद चौथे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को वापसी की . बेयरस्टॉ सात पारियों में पहला शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज हैं . एक समय पर इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 36 रन था लेकिन बेयरस्टॉ और स्टोक्स ने उसे सात विकेट पर 258 रन तक पहुंचाया .पैट कमिंस की गेंद अंगूठे पर लगने के बाद दर्द से कराहते दिखे बेयरस्टॉ ने न सिर्फ वह दर्द झेला बल्कि दूसरे छोर से विकेटों का पतन देखकर भी विचलित नहीं हुए . उन्होंने 138 गेंद में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया . उन्होंने दोनों बाजू खोलकर इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम की तरफ भागते हुए अपने सातवें टेस्ट शतक का जश्न मनाया .

यह पढ़ें- अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की गावस्कर ने की तारीफ, बोले-हम सभी उन्हें थोड़ा खेलते हुए देखना चाहते हैं

Advertisement

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर बेयरस्टॉ 103 और जैक लीच चार रन बनाकर खेल रहे थे . इंग्लैंड अभी भी आस्ट्रेलिया से 158 रन पीछे है . इससे पहले बेन स्टोक्स ने 91 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाये . उन्होंने बेयरस्टॉ के साथ 128 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को संकट से निकाला . नाथन लियोन ने स्टोक्स को पगबाधा आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा . स्टोक्स को दो बार जीवनदान मिले जब पैट कमिंस अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपकने से चूक गए और फिर पगबाधा के मैदानी अंपायर के फैसले पर रिव्यू लेकर वह कामयाब रहे .

Advertisement

यह पढ़ें- टी20 मैचों के लिए आ गया ICC का नया नियम, यह गलती अब पड़ सकती है बहुत भारी

Advertisement

स्टोक्स जब नौ रन पर थे तब कमिंस ने उनका रिटर्न कैच छोड़ा . अगर वह आउट हो जाते तो 50 रन से भी कम पर इंग्लैंड के पांच विकेट होते . इसके बाद कैमरन ग्रीन की गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट दिया गया लेकिन उन्होंने तुरंत रिव्यू लिया और कामयाब रहे . जोस बटलर लगातार दूसरी बार खाता नहीं खोल सके और कमिंस की गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने कवर में उनका कैच लपका . इसके बाद बेयरस्टॉ और मार्क वुड ( 39 रन ) ने 72 रन की साझेदारी की . वुड को कमिंस ने लियोन के हाथों लपकवाया . इससे पहले आस्ट्रेलिया के तेज आक्रमण के सामने एक बार फिर इंग्लैंड की कमजोर बल्लेबाजी की कलई खुल गई और लंच तक उसने चार विकेट महज 36 रन पर गंवा दिये थे . अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने लगातार विकेट गंवाये . बारिश के कारण खेल 90 मिनट विलंब से शुरू हुआ और मिशेल स्टार्क तथा स्कॉट बोलैंड ने इंग्लैंड की पारी की कमर तोड़ दी . लंच से ठीक पहले डेविड मलान को कैमरन ग्रीन ने स्लिप में उस्मान ख्वाजा के हाथों लपकवाया .

Advertisement

यह पढ़ें- झूलन गोस्वामी की बायोपिक में अनुष्का शर्मा का video आया सामने, जानिए झूलन के करियर के बारे में सबकुछ

इससे पहले हसीब हमीद जब दो रन पर थे तो मिशेल स्टार्क के दूसरे ओवर में विकेटकीपर एलेक्स कारी ने उन्हें जीवनदान दिया . हमीद हालांकि इसका फायदा नहीं उठा सके और अगले ओवर में ही स्टार्क ने उन्हें पवेलियन भेजा . जाक क्रॉली (18) को बोलैंड ने आउट किया और अगले ओवर में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट उनका शिकार हुए जिन्होंने स्लिप में कैच थमाया . मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में सात रन देकर छह विकेट लेने वाले बोलैंड ने चार ओवर में कोई भी रन दिये बिना दो विकेट लिये . बारिश के बावजूद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड शुक्रवार को गुलाबी रंग में रंगा था . पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के चैरिटी फाउंडेशन के लिये सिडनी टेस्ट का तीसरा दिन ‘ गुलाबी ' होता है . पिछले 14 साल से यह परंपरा चली आ रही है .

जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?

. ​

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: वोटर लिस्ट का सवाल...बिहार में सियासी बवाल | Bihar Politics | News@8
Topics mentioned in this article