न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, IPL खेलने वाले सभी बाहर, देखें पूरी टीम

ENGvNZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है. मंगलवार को चुनी गई टीम में जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो सहित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान

ENGvNZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है. मंगलवार को चुनी गई टीम में जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो सहित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया जबकि चोट के कारण जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के नाम पर विचार नहीं किया गया.इंग्लैंड ने दो जून से शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत से लौटने पर 10 दिन के पृथकवास से गुजरने वाले खिलाड़ियों के संदर्भ में कहा, ‘‘कई प्रारूपों में खेलने वाले मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, सैम कुरेन और क्रिस वोक्स को इंडियन प्रीमियर लीग के निलंबित होने के बाद स्वदेश लौटने पर पृथकवास पूरा करने के बाद आराम दिया गया है.

चहल की बीवी धनश्री ने किया ताली बजाकर बेजोड़ डांस, लेकिन हो गईं ट्रोल- Video वायरल

उन्होंने कहा, ‘‘समय आने पर अपनी काउंटी टीमों से जुड़ने से पहले वे कुछ समय आराम करेंगे. ग्लोस्टरशर के विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी और ससेक्स के तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. समरसेट के आलराउंडर क्रेग ओवरटन की टीम में वापसी हुई है. वह अपना पिछला टेस्ट सितंबर 2019 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे. अंगुली में फ्रेक्चर का सामना कर रहे स्टोक्स और दायीं कोहनी में चोट के उभरने से बाहर आर्चर के नामों पर विचार नहीं किया गया.

न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड को चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत की मेजबानी करनी है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट दो से छह जून तक लॉर्ड्स जबकि दूसरा टेस्ट मैच 10 से 14 जून तक बर्मिघम में खेला जाएगा.

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, नहीं मिला इन दिग्गजों को जगह, देखें शेड्यूल

Advertisement

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है:
जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जेम्स ब्रेसी, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्राउली, बेन फोक्स, डेन लॉरेंस, जैक लीच, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रोबिनसन, डॉम सिबले, ओली स्टोन और मार्क वुड

Advertisement

Featured Video Of The Day
US Election में हार के बाद President Joe Biden की पहली स्पीच, सुनिए Donald Trump पर क्या कुछ बोले