क्रिस सिल्वरवुड ने इंग्लिश टीम के कोच पद से दिया इस्तीफा, वजह एशेज में मिली शर्मनाक हार

एशेज श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने पद से इस्तीफा दे दिया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इंग्लैंड के पूर्व कोच क्रिस सिल्वरवुड
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
क्रिस सिल्वरवुड ने कोच पद से दिया इस्तीफा
उनसे पहले क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने छोड़ा था अपना पद
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सराहा
लंदन:

एशेज (The Ashes) श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स (Ashley Giles) ने भी पद छोड़ दिया था. 

सिल्वरवुड ने कहा ,‘‘पिछले दो साल काफी चुनौतीपूर्ण थे. मैने टीम के साथ अपने समय का पूरा मजा लिया.'' उन्होंने कहा ,‘‘मैं अच्छी यादों के साथ जा रहा हूं. अब अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा और कैरियर की दूसरी पारी का आगाज करूंगा.'' अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले अंतरिम कोच की नियुक्ति की जायेगी. 

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए दुखद दिन, 21 वर्षीय तेज गेंदबाज हुआ निलंबित, जानें वजह

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन ने कहा ,‘‘क्रिस ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया और खिलाड़ियों तथा स्टाफ ने उसके साथ काम करने का पूरा आनंद उठाया.''

उन्होंने कहा ,‘‘क्रिस के कोच रहते सीमित ओवरों की इंग्लैंड टीमें विश्व रैंकिंग में पहले दूसरे स्थान पर पहुंची. टेस्ट टीम ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में जीत दर्ज की. उनके योगदान के लिये आभार.'

सौरव गांगुली के निशाने पर आए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Indian Army on India Pakistan Conflict: सेना की काउंटर अटैक की छूट | India Pak Ceasefire Updates
Topics mentioned in this article