"CRY ON THE TALLY..", इंग्लैंड के फैन्स ने गाना गाकर उड़ाया स्टीव स्मिथ का मजाक, Video

Steve Smith video: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को लेकर एक ऐसी घटना घटी है जिसने सुर्खियां बटोर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
स्मिथ का फैन्स ने उड़ाया मजाक

Steve Smith video: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को लेकर एक ऐसी घटना घटी है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. दरअसल, इंग्लैंड के फैन्स ने स्मिथ का मजाक गाना गाकर उड़ाया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हुआ ये कि इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान जब स्मिथ बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने गए तो इंग्लिश फैन्स ने एक सुर में गाना गाना शुरू कर दिया, जो गाना इंग्लैंड के फैन्स ने गाया उसके बोल थे. 'हमने तुम्हें रोते हुए टीवी पर देखा था '(WE SAW YOU CRY ON THE TALLY).. इंग्लैंड के फैन्स द्वारा ऐसा करने पर स्टीव स्मिका रिएक्शन भी देखने लायक था. स्मिथ गाना सुनकर अपना सिर हिरा रहे थे और मुस्कुरा भी रहे थे.

बता दें कि इंग्लैंड के फैन्स ने स्मिथ को साल 2018 में हुए बॉल टेंपरिंग की घटना को याद दिलाते हुए ट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे. जिसपर स्मिथ ने ज्यादा रिएक्ट तो नहीं किया लेकिन उनके चेहरे पर जो भाव आए थे उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता था कि उन्हें क्या एहसाल हो रहा होगा.

Advertisement

टेस्ट मैच की बात करें तो अब पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रनों की दरकार है, क्रीज पर उस्मान ख्वाजा और स्कॉट बोलैंड मौजूद हैं. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 281 रनों का टारगेट दिया है. एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 393 और दूसरी पारी में 273 रन का स्कोर खड़ा किया था. 

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 और दूसरी पारी में अबतक 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं. पांचवें दिन देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य को हासिल कर पाएगी. वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाज 7 विकटे लेकर सीरीज में पहली जीत  हासिल करने की भरपूर कोशिश करेंगे. 

Advertisement

पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 118 रनों की पारी खेली थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 141 रन बनाए थे. दोनों बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी किया  था. अब पांचवें दिन उस्मान ख्वाजा पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. ख्वाजा इस समय क्रीज पर 34 रन बनाकर नाबाद हैं. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "हम भारत नहीं जाते हैं तो..." जावेद मियांदाद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ उगला जहर
* कोहली-स्मिथ की इस सलाह से WTC Final में एलेक्स कैरी ने खेली मैच जिताऊ पारी

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में तूफान का कहर, Dal Lake में नाव पलटी, एक लापता | BREAKING NEWS